साल 2021 की तरह इस साल यानि कि 2022 में भी कोरोना का कहर मंडरा रहा है।। इसलिए हमें कुछ और समय घर पर ही रहना होगा। पिछले साल की तरह इस साल भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) दर्शकों का मनोरंजन करने वाला है। इसी क्रम में जनवरी, 2022 में भी आपको कई शानदार मोस्ट अवेटेड फिल्में और वेबसीरीज देखने को मिलेंगी। तो आइए डालते हैं एक नजर टॉप 5 की लिस्ट पर।
जनवरी महीने में रिलीज हो रही हैं ये मोस्ट अवेटेड वेब सीरिज/फिल्म Most Awaited Web Series to be released on ott january 2022
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी साल 2022 के पहले महीने में ही जोरदार स्वागत करने के लिए तैयार हैं। कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज जनवरी में आ रही हैं जो जमकर आपका मनोरंजन करने वाली हैं। तो आइए जानते हैं उनमें से 5 टॉप मोस्ट अवेटेड सीरिज और फिल्म के बारे में –
कौन बनेगा शिखरवती – ZEE5
फैमिली ड्रामा वेब सीरीज कौन बनेगा शिखरवती इस साल की शुरुआत में रिलीज होगी। यह वेबसीरीज 7 जनवरी, 2022 को Zee5 पर प्रसारित हो रही है। इसमें नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा और अन्या सिंह जैसे सितारे हैं। इसमें लाइट कॉमेडी के साथ एक दिलचस्प कहानी दिखाई जाएगी।
ये काली-काली आंखें – Netflix
ये वेबसीरिज भी इस साल की मोस्ट अवेटेड वेबसीरिज की लिस्ट में शामिल है। ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह स्टारर ये सीरिज एक अलग तरह की प्रेम कहानी दिखाती है। इसका निर्देशन सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने किया है। इसका प्रीमियर 14 जनवरी, 2022 को नेटफ्लिक्स पर होगा।
ह्यूमन – disney+ hotstar
निर्माता निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ देश मे चल रहे मेडिकल के गोरखधंधे के विशाल कारोबार में परदे के पीछे चलने वाली साजिशों, रहस्यों और हेरफेर की कहानियों को सामने लाने की कोशिश करती दिख रही है। इसमें शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हाड़ी मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह 14 जनवरी, 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।
गहराइयां – Amazon Prime
गहराइयां इस साल की शुरुआत में दीपिका पादुकोण की फिल्म सबसे बड़ी फिल्म बनकर दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार है। इसमें दीपिका के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 जनवरी को रिलीज होगी। इसके निर्देशक सकून बत्रा हैं।
रुद्र – disney+ hotstar
इस सीरीज के जरिए अजय देवगन पहली बार वेब सीरीज की दुनिया में एंट्री करेंगे। श्रृंआपको बता दें कि यह वेबसीरीज एक साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा है और अंग्रेजी सीरीज ‘लूथर’ की ऑफिशियल रीमेक है। ऑडियंस अजय देवगन जैसे बड़े स्टार को ओटीटी पर देखने के लिए बेताब है। हालांकि इसकी अभी तक रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि यह जनवरी 2022 में ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma