ब्यूटी

मिथिला पालकर की तरह कैटआई मेकअप और हाई पोनीटेल से पाएं रेट्रो लुक, पार्टी सीजन के लिए है परफेक्ट

Garima Anurag  |  Dec 23, 2022
mithila palkar party look

लिटिल थिंग्स फेम एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने हाल ही में अपने ब्यूटी लुक्स से फैन्स के लिए परफेक्ट पार्टी फैशन और मेकअप गोल सेट किया है। एक्ट्रेस को हाल ही में एक अवॉर्ड शो में उनके शो लिटिल थिंग्स के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है और इस मौके पर मिथिला के लुक्स पूरी तरह से ऑन पॉइंट थे। मिथिला ने लिलैक कलर का शिमरी शॉर्ट ब्लेजर ड्रेस स्टाइल किया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने ड्यूई मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था। क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए आप इन 5 बेस्ट आई मेकअप स्टाइल से ले सकती हैं इंस्पिरेशन

साभार- इंस्टाग्राम

मिथिला ने दिया अपने लुक को रेट्रो टच

साभार- इंस्टाग्राम

मिथिला के इस लुक की खासियत ये है कि एक्ट्रेस ने अपने लुक में जहां बोल्ड विंग लाइनर को हाइलाइट किया, वहीं उन्होंने अपने बालों को बाहर की ओर फोल्ड होती हुई हाई पोनीटेल से कंप्लीट किया था। कैट आई लाइनर और हाई पोनीटेल के कॉम्बिनेशन से एक्ट्रेस का ये लुक काफू रेट्रो वाइब्स दे रहा था। एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को ब्लश पिंक टिंटेड चीक्स और ग्लॉसी लिप्स से कंप्लीट किया था।

न्यू ईयर पार्टी या डीजे नाइट के लिए शॉर्ट ड्रेस के साथ ऐसा रेट्रो हेयरस्टाइल और मेकअप मैच करके आप भीड़ में सबसे अलग दिख सकती हैं। 

एक्ट्रेस की तरह आई मेकपर रखें ऑन पॉइंट

अगर आप पार्टी के लिए ब्लैक मिनी ड्रेस पहनने का मूड बना रही हैं तो एक्ट्रेस की तरह फ्लॉलेस बेस, कोल रिम्ड आईज, मस्कारा और शिमरी आईशैडो से अपने लुक को कंप्लीट करें। हर तरह के पार्टी मेकअप के लिए परफेक्ट हैं ये 5 ब्यूटी ट्रेंड्स

काम की बात करें तो मिथिला पालकर को लोगों ने लिटिल थिंग्स के अलावा गर्ल इन द सिटी और काजोल के साथ वेब फिल्म त्रिभंगा में भी देखा है।

ये भी पढ़ें –
POPxo हिंदी की 10 ऐसी स्टोरी जो साल 2022 में सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
#Flashback2022 : फिल्मी जगत के वो सितारे जो साल 2022 में कह गये दुनिया को अलविदा
Flashback2022: इन 5 सेलेब्स की शादी ने फैंस को किया सरप्राइज
Year Ender 2022: आलिया भट्ट से लेकर मौनी रॉय, शिबानी दांडेकर तक, सेलेब्स ने सेट किया ब्राइडल ब्यूटी ट्रेंड
#POPxo2022: ये हैं POPxo हिंदी के 2022 के सुपरहिट मीम्स, आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
2023 में ये 7 स्टार किड्स करने वाले सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू
Happy New Year: 2023 में रिलीज होने वाली इन बॉलीवुड मूवीज का है हमें बेसब्री से इंतजार

Read More From ब्यूटी