आपका लुक आपकी आंखों के मेकअप से सबसे अधिक प्रभावित होता है। अगर आपने सही आई-मेकअप किया है तो आपकी खूबसूरती अपने-आप ही कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन अगर आई-मेकअप में करते समय आप ये गलतियां कर देती हैं (जो कि बहुत ही common हैं) तो आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। आज बात करते हैं कि eye makeup करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
1.वॉटर प्रूफ कॉस्मैटिक
2.ऐसे Apply करें Eye shadow
पलकों को बेस देने के लिए पहले ब्राउन कलर की eye shadow से आंखों को डीप सेट दें। आईब्रो के नीचे लाइट गोल्डन, सिल्वर या ब्राइट क्रीम कलर का शेड लगाएं। फिर पलकों पर अपनी ड्रेस से मैच करते हुए शेड को लगाएं। ध्यान रखें कि हर शेड को अच्छी तरह सेट करने के बाद ही दूसरा शेड लगाएं। ये आपकी आंखों को even look देने के लिए जरूरी है। ज्यादा हाईलाइटिंग के चक्कर में हर शेड की लेयर्स आंखों पर न चढ़ाएं। आईशैडो आउटर कॉर्नर में डार्क और इनर कॉर्नर में लाइट होता है।
3.ब्लैक हमेशा परफेक्ट नहीं
4.सही हाइलाइटर का चुनाव
आई सॉकेट या हाइलाइटर का यूज़ आईब्रो को खूबसूरत बनाने में किया जाता है। इसका यूज़ करते समय टाइम के अनुसार शेड चुनें। जैसे दिन में गोल्डन शेड चुनने की भूल न करें। ये रात के लिए बेस्ट है। दिन में सिल्वर शेड ही चुनें।
5.आईलाइनर के कलर चुनते वक्त
6.मस्कारा
ब्राउन या ब्लू कलर का मस्कारा नाइट में यूज़ करना सही है। दिन में ब्लैक ही बेस्ट है। अगर आपकी पलकें घनी हैं तो दिन में ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगाकर भी आप इन्हें नेचुरली खूबसूरत दिखा सकती हैं।
7. इन बातों का रखें खास ख्याल
A- छोटी आंखों के लिए
आंखें छोटी हैं तो आईलाइनर ऐसे लगाएं जिससे आईब्रो पतली दिखें। आई शैडो आई लिड के साथ-साथ नीचे की आईलैशेज पर भी लगाएं। ऊपर और नीचे दोनों तरफ काजल पेंसिल लगाएं। इसका सीधा सा मतलब यह है कि अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो मोटा आइलानर लगाने की भूल न करें।
B-गहरी आंखों के लिए
आपकी आंखें अगर अंदर की ओर धंसी हुई हैं तो उन्हें उभरा हुआ लुक देने के लिए आंखों की ऊपर और नीचे दोनों लिड्स पर काजल पेंसिल लगाएं। आईब्रो को हाईलाईट करने के लिए बोन पर डार्क कलर का आई शैडो लगाएं।
C-बड़ी आंखों के लिए
आंखें ज्यादा बड़ी हैं तो आई लिड पर गहरे रंग का आई शैडो लगाते हुए उसे ऊपर आईब्रो की तरफ ब्लेंड कर दें। बड़ी आंखों पर ज्यादातर नेचुरल मेकअप ही फबता है। किसी कॉमन event में इन पर ज्यादा मेकअप थोपने की गलती न करें।
यह भी पढ़ें:
Read More From Eye Make Up
गर्मियों में पार्टी परफेक्ट हैं मलाइका अरोड़ा के ये 5 आई मेकअप लुक्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई
Megha Sharma