एंटरटेनमेंट

15 Pics & Videos में देखें मनीष मल्होत्रा की Diwali Party में सुहाना से लेकर ऐश्वर्या तक का जलवा

Garima Anurag  |  Nov 6, 2023
15 Pics & Videos में देखें मनीष मल्होत्रा की Diwali Party में सुहाना से लेकर ऐश्वर्या तक का जलवा

मौसम हो या मार्केट, जहां भी देखिए अब दिवाली वाइब्स को महसूस किया जा सकता है। रियल वर्ल्ड से हटकर सोशल मीडिया पर आइए तो मनीष मल्होत्रा की हालिया स्टार स्टडेड दिवाली पार्टी की तस्वारें और वीडियो बची खुची कसर को पूरा कर रहा है। हमेशा की तरह इस साल भी मनीष मल्होत्रा के यहां यंग सेलेब्स से लेकर वेटरन सेलेब्स तक, सभी अपने बेस्ट अंदाज में पहुंचे और इनमें सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्या नंदा से लेकर ऐश्वर्या राय, रेखा तक कई सेलेब्स पहुंचे और इनका एथनिक लुक फैशन और फेस्टिव वाइब्स से भरपूर था। 

1. पार्टी में पहुंची द आर्चीज की गैंग- सुहाना खान, खुशी कपूर

Image Source- NDTV

सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, ख़ुशी कपूर और द आर्चीज़ की पूरी गैंग ने कल रात मुंबई में अपने आवास पर आयोजित सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी में भाग लिया।जोया अख्तर की इस फिल्म से डेब्यू करने वाले सभी एक्टर्स ने एथनिक आउटफिट स्टाइल किया था। जहां सुहाना, खुशी और डॉट ने रेड और गोल्डन लहंगा पहना था, वहीं लड़कों ने शेरवानी से अपने लुक को कंप्लीट किया था।

2. सिद्धार्थ मल्होत्रा – कियारा आडवाणी

न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हमेशा की तरह मेड फॉर ईच अदर कपल की तरह दिख रहे थे। कियारा ने इस मौके पर जहां मस्टर्ड वेलवेट लहंगा पहना था, वहीं सिद्धार्थ ने ब्लैक एम्ब्रॉयडरी किया हुआ कुर्ता पायजामा स्टाइल किया था।

3. जान्हवी और अंशुला कपूर का गोल्डन ग्लैम

Image Source- Ndtv

पार्टी में जान्हवी कपूर ने जहां गोल्डन कलर में लहंगा स्टाइल किया था, वहीं अंशुला कपूर ने गोल्डन साड़ी स्टाइल की थी। 

4. ऐश्वर्या राय का रेड पिंक लुक

Image Source- Ndtv

ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिवाली पार्टी के लिए पिंक और रेड कलर कॉम्बिनेशन में एथनिक लुक चूज किया था और हमेशा की तरह बेहद स्टनिंग दिख रही थी।

5. अनन्या पांडे का यलो लहंगा

अनन्या पांडे ने थ्रेड वर्क वाला यलो कलर का लहंगा स्टाइल किया था और बहुत अट्रैक्टिव दिख रही थी। 

6. सारा अली खान बनी देसी बार्बी

Image Source- NDTV

सारा अली खान ने सिल्वर वर्क वाला बबल गम पिंक लहंगे में पूरी तरह से देसी बार्बी वाइब्स दे रही थी।

7. कृति सेनन का ब्लू ग्लैम

नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन ने इस मौके पर ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी।

8. गौरी खान का सॉफ्ट ग्लैमरस अंदाज

Image Source- NDTV

गौरी खान ने अपने लुक को काफी सटल रखते हुए सिल्वर कलर की साड़ी स्टाइल की थी।

9. रेखा का टाइमलेस लुक

Image Source- NDTV

वेटरन एक्ट्रेस रेखा ने इस मौके पर ब्लैक और गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी और हमेशा की तरह रॉयल ौर एलीगेंट दिख रही थी।

10. शाहिद कपूर और मीरा कपूर

Image Source- NDTV

सेलिब्रटी कपल शाहिद कपूर और मीरा कपूर भी साथ में पिक्चर परफेक्ट दिख रहे थे। मीरा ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी और शाहिद ने भी एथनिक आउटफिट स्टाइल किया था।

11. वरुण धवन नताशा दलाल

Image Source- NDTV

वाइफ और डिजाइनर नताशा दलाल भी दिवाली पार्टी में साथ-साथ पहुंचे थे। नताशा ने सिल्वर साड़ी और वरुण ने व्हाइट एथनिक आउटफिट स्टाइल किया था।

12. आयुष्मान खुराना- ताहिरा कश्यप

Image Source- Instagram

आयुष्मान खुराना भी अपनी वाइफ लेखक, निर्देशक ताहिरा कश्यप के साथ पहुंचे थे। एक्टर ने हेवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला कुर्ता पहना था, जबकि ताहिरा ने पर्ल मल्टीलेर नेकलेस के साथ ब्रीजी साड़ी स्टाइल की थी।

13. माधुरी दीक्षित- श्रीराम नेने

Image Source- NDTV

पॉवर कपल माधुरी दीक्षित और श्री राम नेने पार्टी में ब्लैक एथनिक लुक को कलर को-ऑर्डिनेटेड दिखे।

14. फरहान अख्तर – शिबानी दांडेकर

Image Source- NDTV

फरहान अख्तर ने व्हाइट आउटफिट और शिबानी ने रेड और पिंक कलर का लहंगा स्टाइल किया था।

15. मॉम रवीना के साथ पहुंची राशा थडाणी

पैपराजी के न्यू इंटरेस्ट और बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार राशा थडाणी भी अपनी मॉम एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ इस पार्टी में पहुंची थी। राशा ने ब्लू कलर का हेवी थ्रेड वर्क लहंगा स्टाइल किया था, जबकि रवीना ने सिल्वर मेटैलिक साड़ी पहनी थी।

Read More From एंटरटेनमेंट