एंटरटेनमेंट

पति को याद कर इमोशनल हुईं मंदिरा बेदी, कहा – ‘आज हमारी 23वीं शादी की सालगिरह होती’

Archana Chaturvedi  |  Feb 14, 2022
पति को याद कर इमोशनल हुईं मंदिरा बेदी, कहा – ‘आज हमारी 23वीं शादी की सालगिरह होती’

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल के निधन को इस साल के 30 जून को 1 साल पूरे हो जायेंगे। मंदिरा बेदी और राज कौशल ने 14 फरवरी, 1999 यानि वैलेंटाइन डे के दिन ही सात फेरे लिए थे। अगर आज वो जिंदा होते तो शायद मंदिरा और राज 23 वां शादी की सालगिरह मना रहे होते। लेकिन ऐसा नहीं है। मंदिरा बेदी आज इस मौके पर अपने पति को याद कर इमोशनल हो गई है।

पति की मौत के बाद अब बेटा वीर और बेटी तारा ही मंदिरा की दुनिया हैं। एक्ट्रेस इतने गहरे दर्द से बाहर निकलकर कुछ दिनों बाद ही काम पर भी लौट आई थीं, जिसके बाद फैंस ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की थी और उन्हें सपोर्ट किया था। अपनी शादी की सालगिरह को यादकर  उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर राज कौशल के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने बेहद इमोशलन कैप्शन भी दिया है। मंदिरा लिखती हैं, ”आज हमारी 23वीं शादी की सालगिरह होती।” #ValentinesDay. साथ में दिल टूटने वाला इमोजी भी बनाया।

उनके इस इमोशनल पोस्ट को पढ़कर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी भावुक हो गये हैं। इस पोस्ट पर मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी, आयशा श्रॉफ, मुक्ति मोहन ने दिल वाला इमोजी बनाकर कमेंट किया है।

गौरतलब है कि पिछले साल 2021 में 30 जून को 49 साल की उम्र में राज कौशल की कार्डिक अरेस्ट पड़ने की वजह से मौत हो गई थी। उस वक्त पत्‍थर दिल भी पसीज गया था जब मंदिरा ने पति की अर्थी उठाई और उन्हें मुखाग्‍न‍ि दी थी।पति के मौत के बाद से मंदिरा अपनी देखभाल खुद करने की कोशिश कर रही हैं। वो अपना स्ट्रेस कम करने के लिए काम पर वापिस लौट आईं हैं और साथ ही अपने बच्चों की देखभाल और वर्कआउट में खुद व्यस्त रख रही हैं।

मंदिरा और राज के दो बच्चे हैं। एक बेटा वीर और बेटी तारा। बेटी को उन्होंने बीते साल गोद लिया था। उनकी देखभाल करने के लिए उन्हें खुद को मजबूत करना होगा और वह ऐसा ही करने की कोशिश कर रही है। मंदिरा अब अपने बच्चों को माता-पिता दोनों का प्यार दे रही हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट