स्कैल्प पर डैंड्रफ होने के सामान्य कारण- Normal Causes to have Dandruff on the Scalp in Hindi
क्या होता है डैंड्रफ
डैंड्रफ उस स्थिति को कहते हैं, जब बहुत सारे डेड स्किन सेल्स स्कैल्प पर इकट्ठा हो जाते हैं। डेड स्किन सेल्स का स्कैल्प पर इकट्ठा होना काफी नेचुरल प्रोसेस है। हालांकि, यदि आपके डेड स्किन सेल्स काफी ज्यादा एक्यूमुलेट होने लगे तो हो सकता है कि आपके सिर में डैंड्रफ की समस्या है।
ऑयली स्कैल्प
अगर सामान्य तौर पर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो हो सकता है कि आप नियमित रूप से डैंड्रफ की समस्या का सामना को, खासकर तब जब आप अपने बालों का सही से ध्यान ना रखें। स्कैल्प पर एक्सेस ऑयल के प्रोडक्शन के कारण डैंड्रफ होने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि ऑयल की वजह से यीस्ट बढ़ता है और डैंड्रफ पैदा करने वाले बैक्टीरिया का कारण बनता है।
उम्र
हां, उम्र भी आपके सिर में डैंड्रफ होने का कारण बन सकती है। अगर आपने ध्यान दिया हो तो 16 से 25 उम्र के बीच के लोगों में डैंड्रफ की संभावना अधिक होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस उम्र के लोगों में सेबेसियस ग्लैंड्स की एक्टिविटी अधिक होती है। इन ग्लैंड्स की वजह से स्कैल्प पर लगातार ऑयल प्रोड्यूस होता है। इस वजह से उन्हें बार बार डैंड्रफ की समस्याएं होती हैं।
ड्राई स्कैल्प
अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है तो हो सकता है कि आप पहले से ही फ्लेकिनेस और इचिनेस का सामना कर रहे हों। लेकिन अगर आप अपने सिर को जरूरत से ज्यादा धो लें और अपनी स्कैल्प को ऑयल या मॉइश्चराइज ना करें तो आपके सिर में डैंड्रफ हो सकता है। काफी ज्यादा शैंपू करने से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल छिन जाता है।
एक्सरसाइज
अगर आप काफी अधिक देर तक हैवी वर्कआउट कर रहे हैं तो मतलब है कि आपको काफी अधिक पसीना भी आ रहा होगा। ऐसे में आपके बालों में भी पसीना आ रहा होता, जहां अधिक ऑयल प्रोडक्शन के कारण डेड स्किन सेल्स स्कैल्प पर इकट्ठा हो जाते हैं और डैंड्रफ का कारण बनते हैं। इस वजह से यह जरूरी है कि आप अपने वर्कआउट सेशन के बाद सिर को जरूर धोएं।
प्रोडक्ट बिल्ड-अप
मौसम
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi