Make Up Products

जानें किस मौके के लिए कौन सा लिपस्टिक शेड रहेगा बेस्ट

Supriya Srivastava  |  Apr 30, 2018
जानें किस मौके के लिए कौन सा लिपस्टिक शेड रहेगा बेस्ट

लिपस्टिक के शेड्स का स्टॉक तो हर लड़की के मेकअप किट में होता ही है। मार्केट में जब आप लिपस्टिक खरीदने जाती होंगी तो सेल्स गर्ल आपका ब्रेनवॉश करके वो शेड्स भी आपको बेच देती होगी जिन्हें अापने बाद में कभी इस्तेमाल ही नहीं किया होगा। उनमें से कुछ की या तो एक्सपायरी निकल चुकी होगी या फिर कुछ शेड्स आप किसी को गिफ्ट करने की सोच रही होंगी। ये सब सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि लिपस्टिक खरीदते समय आप अपने लिए सही शेड्स का चयन नहीं कर पाती और वो सिर्फ आपके मेकअप किट में पड़ी- पड़ी पुरानी होती रहती हैं। ऐसी नौबत ना आए इसलिए जरूरी है कि अपने लिए लिपस्टिक खरीदते समय आप थोड़ी सी सावधानी बरतें और सोच- समझ कर ही शेड्स का चुनाव करें। हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड्स के बारे में जो आपके पास होने ही चाहिए। इन शेड्स का इस्तेमाल आप अलग-अलग मौकों के हिसाब से कर सकती है।

लाइट पिंक लिपस्टिक

सोचिये अगर आप कॉलेज के पहले दिन रेड लिपस्टिक लगा कर चली जाएं तो क्या होगा? आप सिर्फ लोगों के बीच हंसी का पात्र बनकर रह जाएंगी। स्कूल खत्म करके अापने पहले दिन कॉलेज में एंटर किया है तो एंट्री भी तो कमाल की होनी चाहिए न। कॉलेज में आपके होठों के लिए लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक ही बेस्ट रहेगी। ये आपको गर्लिश लुक देने के साथ होंठों के नेचुरल कलर को भी बरकरार रखेगी।  

हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से लें।

मैट लिपस्टिक

गर्मियों में मैट लिपस्टिक सबसे अच्छी होती है। इसके अलावा ऑफिस मीटिंग या कॉर्परेट फंक्शन में भी ग्लॉसी लिपस्टिक से मैट लिपस्टिक बेहतर रहती है। क्योंकि ये आपको एलिगेंट और प्रोफेशनल लुक देती है। अगर आप ग्लॉसी लिपस्टिक लगाकर किसी मीटिंग में जाएंगी तो सामने वाले की नजर आपके होंठों पर ही रहेगी जो आपकी प्रेजेंटेशन के लिए अच्छा नहीं है। ऑफिस के लिए आप ब्राउन या रेड कलर के शेड की मैट लिपस्टिक चुन सकती हैं। इसे अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें।

हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से लें।

चेरी लिपस्टिक

चेरी कलर की लिपस्टिक के बिना आपका लिपस्टिक किट एकदम अधूरा है। अगर अपने अभी तक इस कलर को ट्राई नहीं किया है तो यही मौका है इसे अपने मेकअप किट में शामिल करने का। किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन के लिए चेरी कलर की लिपस्टिक बेस्ट रहती है। चेरी लिपस्टिक की खास बात यह होती है कि ये किसी भी कलर कॉम्प्लेक्शन पर अच्छी लगती है। यानि अगर आपके फेस का कलर ब्राइट है तो भी ये आपके ऊपर अच्छी लगेगी और अगर ये थोड़ी सांवली रंगत लिए हुए है तो भी चेरी लिपस्टिक इसे ब्राइट दिखाने में मदद करेगी।  

हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से लें।

न्यूड लिपस्टिक

अगर आप बोल्ड लिपस्टिक कलर्स ज्यादा पसंद नहीं करती हैं तो आपके कलेक्शन में एक न्यूड शेड तो होना ही चाहिए। किसी हल्के- फुल्के से फंक्शन या फिर कॉलेज और ऑफिस पार्टी के लिए ये न्यूड शेड सबसे अच्छे रहते हैं। ये आपको सिंपल दिखाने के साथ एलिगेंट लुक भी देते हैं। बॉलीवुड दिवाओं में भी आजकल न्यूड शेड्स काफी चलन में हैं।  

हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से लें।

हॉट पिंक लिपस्टिक

बात गर्ल्स नाईट आउट की हो या फिर दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने  की.. हॉट पिंक लिपस्टिक से बेहतर क्या हो सकता है। थोड़ा सा फन थोड़ी मस्ती और थोड़ा सा फ्लर्ट लिए ये हॉट पिंक शेड आपके पास जरूर होना चाहिए। ये शेड आपको पूरे दिन पार्टी मूड में रखेगा।

हमारी सलाह है कि इसे आप यहां से लें।

ये भी पढ़ें

जानिए 500 रुपए के अंदर 10 ब्रांडेड लिपस्टिक शेड्स के बारे में  

इन 10 आसान तरीकों से रूखे होंठों को बनाएं नरम व गुलाबी

इन नाइट क्रीम्स से अपनी त्वचा को बनायें जवां-जवां

Read More From Make Up Products