Celebrity Make Up

7 शेड्स आॅफ नियाः लिपस्टिक के ऐसे अजीबो गरीब शेड्स तो सिर्फ निया शर्मा ही लगा सकती हैं

Supriya Srivastava  |  Jun 22, 2018
7 शेड्स आॅफ नियाः लिपस्टिक के ऐसे अजीबो गरीब शेड्स तो सिर्फ निया शर्मा ही लगा सकती हैं

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा छोटे पर्दे का एक जाना पहचाना नाम है। साल 2010 में सीरियल “काली- एक अग्निपरीक्षा” से छोटे पर्दे पर कदम वाली निया शर्मा को पहचान मिली सीरियल “एक हज़ारों में मेरी बहना है” के किरदार ‘मानवी’ से। इसके बाद निया ने एक्टर रवि दुबे के साथ लोकप्रिय सीरियल “जमाई राजा में भी काम किया। इसके अलावा “खतरों के खिलाड़ी” और वेब सीरीज “ट्विस्टेड” में भी निया अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। आपको बता दें की निया शर्मा साल 2017 में ब्रिटिश बेस्ड- ईस्टर्न आई न्यूज़पेपर द्वारा कराये गए एक पोल “टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमेन” में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर रह चुकी हैं।

मगर आज हम यहां चर्चा कर रहे हैं लिपस्टिक शेड्स को लेकर निया शर्मा के अजीबो गरीब शौक की। दरअसल निया को लिपस्टिक का बहुत शौक है, यही वजह है कि वो लिपस्टिक शेड्स को लेकर तरह- तरह के एक्सपेरिमेंट्स करने से भी नहीं कतरातीं। चलिए आपको भी दिखाते हैं निया शर्मा के लगाए हुए लिपस्टिक के वो शेड्स जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे, ऐसे अजीबो गरीब शेड्स तो सिर्फ निया शर्मा ही लगा सकती हैं।

1- डार्क ब्लू शेड

क्या आप कभी अपने घर के किसी फंक्शन में डार्क ब्लू शेड की लिपस्टिक लगाने के बारे में सोच सकती हैं। मगर निया शर्मा सिर्फ सोचती ही नहीं बल्कि लगा भी लेती हैं। इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए निया ने लिखा है की, “जब कोई मुझे कहता है कि अपने लिपस्टिक शेड के साथ एक्सपेरिमेंट कम किया करो”।

2- सिल्वर शेड

जी हां, सिल्वर लिपस्टिक…यकीन नहीं होता न। मगर निया शर्मा ने वाकई में सिल्वर कलर की लिपस्टिक लगा रखी है। हालांकि इस फोटो में उनकी लिपस्टिक चॉइस को लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी क्या गया, मगर लगता है कि निया को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। तभी तो उन्होंने ऐसे अजीबो गरीब लिपस्टिक शेड्स लगाना जारी रखा।

3- ब्लैक शेड

जब भी निया शर्मा कुछ क्रेज़ी करना चाहती हैं, वो लिपस्टिक के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर देती हैं और निया के इस एक्सपेरिमेंट में उनके मेकअप आर्टिस्ट भी उनका पूरा साथ देते हैं। अब इस फोटो को ही ले लीजिए, जिसमें सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ऋषभ खन्ना उन्हें ब्लैक कलर के शेड की लिपस्टिक लगा रहे हैं। है न, कुछ हटकर…।

4- ग्रे न्यूड शेड

ये लिप कलर भी अपने आप में अनोखा है। अब भला न्यूड शेड्स में ग्रे कलर कौन लगाता है….? मगर निया शर्मा इसे भी लगा सकती हैं।

5- ग्लिटरी ब्लू शेड

ये शेड निया शर्मा ने एक वीडियो शूट के दौरान लगाया था। इस वीडियो शूट के लिए निया का मेकअप सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सबा खान ने किया था।

6- चॉकलेटी बरगंडी शेड

निया शर्मा का लिपस्टिक के शेड्स को लेकर एक्सपेरिमेंट यही नहीं ख़त्म होता। निया को चॉकलेटी बरगंडी शेड लगाने में भी कोई गुरेज नहीं है। पूरे कॉन्फिडेंस के साथ निया ने इस शेड को भी कैरी किया है।

7- डार्क ग्रे शेड

अजीब है न… मगर निया के लिए नहीं। अपने लुक को बाकी लोगो से हटकर बनाने के लिए निया डार्क ग्रे कलर की लिपस्टिक भी लगा सकती हैं। मानते हैं न कि ऐसा शेड सिर्फ निया शर्मा ही लगा सकती हैं।

इमेज सोर्सः Instagram

इन्हें भी देखें 

अपने पसंदीदा टीवी सीरियल की बहुओं से सीखें न्यूड मेकअप की आर्ट

जानिए 500 रुपए के अंदर 10 ब्रांडेड लिपस्टिक शेड्स के बारे में 

मेकअप टिप्सः इन ट्रिक्स के साथ चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड

जानें किस मौके के लिए कौन सा लिपस्टिक शेड रहेगा बेस्ट

 

 

Read More From Celebrity Make Up