एंटरटेनमेंट

KWK 7: कॉफी काउच पर गौरी खान ने बेटी सुहाना को डेटिंग को लेकर दी ये एडवाइज, देखें Video

Megha Sharma  |  Sep 19, 2022
KWK 7: कॉफी काउच पर गौरी खान ने बेटी सुहाना को डेटिंग को लेकर दी ये एडवाइज, देखें Video

कॉफी विद करण सीजन 7 का एपिसोड 12 इस गुरुवार रात को 12 बजे लाइव होने वाला है और शो के इस एपिसोड में गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे दिखाई देंगे। तीनों स्टार्स अपने पतियों के बारें में स्टीमी सीक्रेट बताने वाले हैं और बॉलीवुड के इनर सर्कल के बारे में बात करने वाले हैं। इस बीच करण जौहर ने सोमवार को शो के नए एपिसोड का ट्रेलर शेयर किया है।

शो के इस नए ट्रेलर में करण जौहर, शाहरुख खान की पत्नी से पूछते हैं कि वह डेटिंग को लेकर सुहाना खान को क्या सलाह देंगी। इस पर गौरी खान ने कहा, कभी भी दो लड़कों को एक साथ डेट मत करना। वहीं महीप से उन्होंने पूछा कि वह किस एक्टर के साथ टीमअप करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा ऋतिक रोशन और साथ ही उन्होंने बताया कि वह उनके साथ बहुत अच्छी लगेंगी। इस पर करण खुद को हंसने से रोक नहीं पाए।

भावना ने कहा कि वह हॉल पास डिजर्व करती हैं क्योंकि उन्होंने किसी के साथ भी कुछ नहीं किया है। जब गौरी से पूछा गया कि शाहरुख खान के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में वह क्या कहेंगी तो उन्होंने कहा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे क्योंकि शाहरुख के साथ उनकी शादी भी इतनी ही मुश्किल थी।

यह शो का 7वां सीजन है और इस शो में अभी तक आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, आमिर खान, करीना कपूर, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, समंथा रूध प्रभु आदि दिखाई दिए थे। हाल ही में भावना और महीप नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो फैबुलस लाइव्ज ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स में दिखाई दी थीं, जिसमें दोनों के साथ नीलम कौठारी और सीमा सजदेह दिखाई दिए थे। शो का नया एपिसोड पिछले महीने रिलीज हुआ था।

गौरी जल्द ही अपने खुद के इंटीरियर डिजाइनिंग शो में दिखाई देंगी। ड्रीम होम्स विद गौरी खान में वह कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, फारहा खान, मनीष मल्होत्रा, कबीर खान और कई अन्य सेलेब्स के घरों को ट्रांसफॉर्म करते हुए नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें:
Koffee With Karan Season 7: करण जौहर के फेमस कॉफी हैंपर में हैं ये चीजें
गौरी खान के शो की पहली झलक आई सामने, कैटरीना से लेकर मलाइका तक के घर डिजाइन करती आयेंगी नजर

Read More From एंटरटेनमेंट