एंटरटेनमेंट

‘आदिपुरुष’ फिल्म को लेकर हो रहे बवाल पर कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कही सबसे ये बात

Archana Chaturvedi  |  Jun 20, 2023
‘आदिपुरुष’ फिल्म को लेकर हो रहे बवाल पर कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कही सबसे ये बात

पिछले कुछ दिनों से विवादों में चल रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ आखिरकार 16 जून से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पूरे भारत में, ‘आदिपुरुष’ फिल्म को लेकर काफी बवाल हो रहा है। क्योंकि फिल्म पहले टीजर को लेकर विवादों में थी और रिलीज के बाद ये विवाद और भी गरम हो गया है।

लोग फिल्म के वीएफएक्स, किरदारों के कपड़े, रावण के अवतार, हनुमान के डायलॉग की हर बात की आलोचना कर रहे हैं। आदिपुरुष के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने हनुमान जी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे पूरी दुनिया में रहने वाले हिन्दुओं की भावनाओं को चोट पहुंची होगी। हजारों सालों से जिन हनुमान के प्रति लोगों की श्रद्धा हैं उन्हें लेकर मनोज मुंतशिर ने आपत्तिजनक बयान दे दिया है। उन्होंने कहा- हनुमान जी भगवान नहीं हैं, वो तो सिर्फ एक भक्त हैं, उन्हें तो भगवान हमने बनाया है। क्योंकि उनमे भक्ति की पॉवर थी। जिसने एक नया विवाद शुरू कर दिया।

कृति ने दिया रिएक्शन

वहीं दूसरी तरफ इन सबसे हटकर आदिपुरुष में जानकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है। प्रशंसकों ने उनके प्रदर्शन को पसंद किया। लेकिन उन्होंने इस विवाद पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को निशाने पर लिया। 

कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘आदिपुरुष’ को मिल रही वाहवाही और हूटिंग की वीडियोज शेयर की हैं। इन वीडियोज में फिल्स से प्रभास, सनी, सैफ अली खान और कृति के सीन्स हैं जिनपर दर्शक खूब तालियां बजा रहे हैं. वीडियोज को शेयर करते हुए कृति सेनन ने कैप्शन में लिखा- ‘चीयर्स और क्लैप्स पर फोकस कर रही हूं! जय सिया राम…’ इस तरह कृति ने बता दिया है कि अब वे आदिपुरुष पर हो रहे विवाद और नेगेटिव रिव्यू पर ध्यान नहीं देने वाली हैं।

विवाद से कमाई पर पड़ा असर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आदिपुरुष रामायण पर आधारित फिल्म है जिसे काफी आलोचना मिल रही है। हालांकि फिल्म के संवाद, वीएफएक्स और कुछ गड़बड़ियों के कारण आदिपुरुष को नकारात्मक समीक्षा मिल रही है, फिल्म ने सप्ताहांत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जैसे-जैसे विवाद बढ़ रहा है वैसे-वैसे आदिपुरुष का कलेक्शन कम होता जा रहा है। भारत में भी मूवी ने तीन दिन तक रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, लेकिन मंडे को फिल्म ने कम बिजनेस किया। रविवार को महज हिंदी भाषा में 38 करोड़ का बिजनेस करने वाली ‘आदिपुरुष’, सोमवार को केवल हिंदी में सिंगल डे पर 10 करोड़ ही कमा पाई।

Read More From एंटरटेनमेंट