एंटरटेनमेंट

Adipurush पर चल रहे विवाद के बीच ‘जानकी’ की मां ने शेयर किया पोस्ट, कहा – भगवान राम ने ही सिखाया है….

Archana Chaturvedi  |  Jun 22, 2023
Adipurush पर चल रहे विवाद के बीच ‘जानकी’ की मां ने शेयर किया पोस्ट, कहा – भगवान राम ने ही सिखाया है….

आदिपुरुष फिल्म इस वक्त कई वजहों से चर्चा में है। आदिपुरुष फिल्म को लेकर अलग-अलग स्तर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फिल्म को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। लोग फिल्म के वीएफएक्स, किरदारों के कपड़े, रावण के अवतार, टपोरी डायलॉग्स और हिंदू देवताओं की गलत व्याख्या की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस विवाद के चलते जहां 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष अब 10 करोड़ से भी नीचे की कमाई देखने को मिल रही है।

एक तरफ, लोग फिल्म को सिनेमाघरों से हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, आदिपुरुष में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन की मां गीता सेनन फिल्म का सपोर्ट कर रही हैं। गीता सेनन ने विरोध के बीच सोशल मीडिया पर भगवान राम द्वारा दी गई सीख को याद किया है। 

पोस्ट शेयर कर लोगों को यादा दिलाई राम की सीख

कृति की मां गीता सेनन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। इस दोहे का मतलब ये है कि अगर आपकी मानसिकता और चीजों को देखने का नजरिया, दोनों अच्छा है तो आपको दुनिया भी अच्छी ही दिखाई देगी। भगवान राम हमें यही सीख देकर गए हैं। उन्होंने हमें सिखाया है कि शबरी के फलों में प्रेम ढूंढो और इस तथ्य पर ध्यान मत दो कि वे आधे खाये हुए हैं। गलतियों को नहीं भावनाओं को समझो। जय श्री राम।’

फिल्म को सपोर्ट करने के लिए इससे पहले हाल ही में कृति सेनन ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था और लिखा था, ”मैं सिर्फ ताली बजाने और वाहवाही पर ध्यान दे रही हूं।’ 

इसी बीच कृति ने फिल्म को सोशल मीडिया पर मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स पर ध्यान देने की बात कही। इसके बाद अब उन्होंने आरकेपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स को ‘आदिपुरुष’ दिखाने का फैसला किया है। कृति इसी स्कूल में पढ़ती थीं।

विवाद के बाद बदले गये फिल्म के डायलॉग्स

आदिपुरुष फिल्म में मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए कुछ डायलॉग्स को सुनने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। विवादों में फंसे मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष के डायलॉग्स को बदलने की बात कही थी। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें दावा किया गया है कि आदिपुरुष के संवाद बदले गए हैं। जी हां, हनुमान द्वारा बोले गए कई टपोरी स्टाइल डायलॉग्स को बदल दिया गया है।  जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भगवान हनुमान के संवाद बदले हुए नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि भारी कंट्रोवर्सी के बाद कुछ दिन पहले मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर एलान किया था कि ‘आदिपुरुष’ के विवादित बोल बदले जाएंगे। हालांकि इसके बावजूद ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता नहीं दिखा पाई।

Read More From एंटरटेनमेंट