एंटरटेनमेंट

कृति सेनन और प्रभास की पहली मुलाकात है बड़ी अनोखी, अब दोनों की केमिस्ट्री करती है इम्प्रेस

Garima Anurag  |  Jun 16, 2023
prabhas and kirti sanon

फिल्म आदिपुरुष के लीड एक्टर्स कृति सेनन और प्रभास का नाम पिछले कुछ समय से कई बार जोड़ा जाता रहा है। इन दोनों की आपसी केमिस्ट्री जो कि इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिखी भी, लोगों को काफी पसंद आ रही है। हालांकि ये दोनों हमेशा इन बातों को अफवाह ही कहते दिखे हैं, लेकिन इनके फैन्स इन्हें जरूर एक कपल के तौर पर देखना चाहते हैं। 

साभार- इंस्टाग्राम

हाल ही में कृति सेनन ने प्रभास से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है और इस मौके पर बाहुबली एक्टर की तारीफ भी की है। कृति ने अपनी पहली मुलाकात में प्रभास से खुद बात शुरू करते हुए,कहा, “मैंने सुना था कि वह बहुत रिज़र्व हैं और शुरू में वह शर्मीले थे। लेकिन ऐसा नहीं था कि बात करना मुश्किल था। मैंने यूं ही इस बारे में बात करना शुरू कर दिया कि कैसे मेरी पहली फिल्म एक तेलुगु फिल्म थी और उस भाषा में अभिनय करना कठिन है जिसे मैं नहीं जानती, फिर वह खुल गए और बात करना शुरू कर दिया।”

आगे कृति ने प्रभास की तारीफ करते हुए कहा,”वह अविश्वसनीय रूप से डाउन टू अर्थ है, वॉर्म है और रिस्पेक्टफुल है। उनकी आंखें एक्सप्रेसिव हैं और उनका व्यवहार बहुत शांत है। मैं किसी और को राघव की भूमिका निभाने के लिए इमेजिन ही नहीं कर सकती थी।

कृति सेनन और प्रभास के अफेयर की चर्चा तब शुरू हुई थी जब एक शो के दौरान वरुण धवन ने कहा था कि कृति को कोई ऐसा पसंद है जो मुंबई का नहीं है और अभी दीपिका के साथ काम कर रहा है। ये बात जब हुई थी उन दिनों दीपिका प्रभास के साथ काम कर रहे थे।

Read More From एंटरटेनमेंट