एंटरटेनमेंट
Koffee With Karan 7: इस वजह से रणबीर-आलिया और विक्की-कैटरीना की लव स्टोरी है करण जौहर की फेवरिट, कहा…
करण जौहर जो अपने मशहूर चैट शो Koffee With Karan Season 7 के साथ वापस आ रहे हैं ने हाल ही में बताया कि आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) और कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की लव स्टोरी उनकी फेवरिट है। एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने खुद को क्रेडिट देते हुए कहा, रणबीर-आलिया (Ranbir-Alia) और विक्की-कैटरीना (Vicky-Katrina) की लव स्टोरी उनके शो से शुरू हुई थी।
खुद को मशहूर मैचमेकर बतात हुए उन्होंने कहा, ”मुझे विक्की-कैटरीना का रोमांस पसंद है। मुझे पसंद है कि दोनों की खूबसूरत कहानी मेरे शो के काउच से शुरू हुई। उनका रोमांस मुझे अच्छा लगता है। साथ ही मुझे रणबीर-आलिया का रोमांस भी पसंद है क्योंकि वो भी इसी काउच से शुरू हुआ था। पूरा क्रेडिट लेते हुए मैं अब सीमा तपारिया बन गया हूं।”
अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि Koffee With Karan Season 6 में कैटरीना कैफ ने कंफेस किया था कि वह शायद विक्की कौशल के साथ फिल्म में अच्छी लगेंगी। इस पर विक्की कौशल ने बेहोश होने वाला रिएक्शन दिया था। बता दें कि कपल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में बिग फैट वेडिंग की थी।
वहीं आलिया भट्ट ने भी कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में बताया था कि रणबीर कपूर पर उनका क्रश है। शो के एक सेगमेंट में करण ने उनसे पूछा था, ”अगर बॉलीवुड में आज तुम्हारा स्वयंवर होता है तो तुम किस एक्टर को उसमें भाग लेते हुए देखना चाहोगी”? इसके जवाब में उन्होंने रणबीर कपूर का नाम लिया था।
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को शादी की थी और दोनों साथ में अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी और कैप्शन में लिखा, ”हमारा बेबी… जल्द आ रहा है”।
बता दें कि Koffee With Karan Season 7 episode 1 आज यानी कि 7 जुलाई से Disney+Hotstar पर शाम 7 बजे स्ट्रीम होगा।
यह भी पढ़ें: KWK 7: इस वजह से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट वाला एपिसोड होने वाला है बेस्ट, देखें टीजर
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma