एंटरटेनमेंट

TV सीरियल से यामी गौतम ने की थी करियर की शुरूआत, लेकिन एक विज्ञापन ने दिलाई उन्हें घर-घर पहचान

Archana Chaturvedi  |  Nov 28, 2023
yami gautam career

अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली और कम समय में ही शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। यामी के बारे में लोग बहुत कम ही जानते हैं क्योंकि वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के बारे में कभी खुलकर बात नहीं करती हैं। क्या आपको पता है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और आज बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। आज यहां हम आपको उनके करियर से जुड़ी उनके कुछ दिलचस्प बातें आपके साथ शेयर कर रहे हैं –

यामी का जन्म 28 नवंबर 1988 को बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। यामी के पिता मुकेश गौतम पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर हैं जबकि यामी की बहन सुरीली भी एक एक्ट्रेस हैं।

यामी लॉ ऑनर्स की पढ़ाई कर रहीं थी और वो IAS बनना चाहती थी। लेकिन एक्टिंग पसंद होने के वजह से उन्‍होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी। गौतम जब 20 साल की थीं, फिल्‍मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं। 

ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि यामी का पहला सीरियल ‘चांद के पार चलो’ (2008) था जो उस वक्त एनडीटीवी इमैजिन चैनल पर आता था। इसमें उन्होंने लीड रोल किया था।

साल 2009 में कलर्स चैनल पर शुरू हुआ शो ‘ये प्यार ना होगा कम’ में यामी गौतम को लीड रोल के लिए चुना गया था। इस सीरियल में यामी गौतम ने गौतम खन्ना के साथ रोमांस किया था। इस सीरियल ने काफी पॉपुलरिटी बटोरी और यामी भी रातों-रात हिट हो गईं। हिंदी फिल्में करने से पहले यामी ने साउथ में कुछ फिल्में कीं।

टीवी सीरियल के बाद उन्हें असली पहचान राकेश रोशन के फेस क्रीम एड से मिली थी। इस विज्ञापन के जरिए एक्ट्रेस ने घर-घर पहचान बना ली थी। यही से उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के लिए नोटिस किया गया था। 

बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 2012 में आई ‘विकी डोनर’ थी जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना थे। फिल्म सुपरहिट रही और यहीं से उनके फिल्मी करियर ने पीक पकड़ ली।

यामी ने साल 2021 में डायरेक्टर आदित्य धार से शादी की। दोनों की शादी लव स्टोरी के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी। जब उनकी शादी की तस्वीरें आई तब इसका खुलासा हुआ।

Read More From एंटरटेनमेंट