एंटरटेनमेंट

सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे पर कियारा आडवाणी ने प्यार का इजहार करते हुए शेयर किया रोमांटिक पोस्ट

Archana Chaturvedi  |  Jan 17, 2022
सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे पर कियारा आडवाणी ने प्यार का इजहार करते हुए शेयर किया रोमांटिक पोस्ट

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​(Sidharth Malhotra) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। वैसे पिछले काफी समय से कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लव रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुईं है। फैंस को भी उनके अफेयर के बारे में हिंट है लेकिन कियारा ने कभी खुलकर अपने रिश्ते की बात नहीं कबूली। लेकिन हाल ही में कियारा ने सिद्धार्थ के बर्थडे पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर इन अफवाहों को और हवा दे दी है।

दरअसल, 16 दिसंबर को सिद्धार्थ मल्होत्राअपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कियारा ने अपनी और सिद्धार्थ की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। सोशल मीडिया पर कियारा का ये रोमांटिक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह सिद्धार्थ की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। कियारा ने सिद्धार्थ के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’मेरे सबसे खास को जन्मदिन मुबारक हो।’ इसके साथ ही उन्होंने हार्ट वाली इमोजी शेयर किया है। एक्टर को इस पोस्ट में टैग भी किया है।

आपको बता दें कि कियारा अक्सर अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्पॉट होती हैं। हालांकि इस कपल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इस बीच दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ीं, दोनों साथ में वेकेशन पर जाते हैं और डिनर डेट करते नजर आते हैं। नए साल के मौके पर भी दोनों एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट हुए थे। 

सिद्धार्थ और कियारा अभी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन भी सबसे पसंदीदा जोड़ी हैं। शेरशाह के साथ उनकी पहली फिल्म एक बड़ी हिट थी और प्रशंसक फिल्म में उनकी केमिस्ट्री से काफी खुश थे। लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आए थे। अब सिद्धार्थ फिल्म ‘मिशन मजनू’ में नजर आएंगे। वहीं कियारा आडवाणी भी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ और फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आयेंगी।

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज की मदद से आप भी अपनी त्वचा का रखें ख्याल।

Read More From एंटरटेनमेंट