एंटरटेनमेंट

रैंप पर बार्बी वाइब्स देती दिखीं कियारा आडवाणी, बहू को देखते ही सासु मां ने दिए ढेर सारे किस 

Garima Anurag  |  Jul 26, 2023
kiara advani

कियारा आडवाणी दिल्ली में आयोजित इंडिया कोट्योर वीक में डिजाइनर फाल्गुनी शेन पिकॉक के लिए रैंप पर उतरी थी। इस मौके पर जहां एक्ट्रेस ने अपने देसी बार्बी वाइब्स से लोगों का दिल जीत लिया, वहीं उनकी पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की मॉम के साथ केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई। हालांकि इवेंट में सिद्धार्थ कियारा को चीयर करने के लिए नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन फ्रेंट रो में बैठे गेस्ट में कियारा की सासु मां और मौसी जरूर मौजूद थे।

साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने इस मौके पर पिंक कलर का शिमरी हाई स्लिट लहंगा और प्लंजिंग नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना था। इसके साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर हील्स स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ एक्सेसरीज नहीं स्टाइल किए थे और बिना किसी एक्सेसरी के ही स्टनिंग दिख रही थी। एक्ट्रेस ने खुले बाल और सॉफ्ट मेकअप से अपने लुक को  कंप्लीट किया था। एक्ट्रेस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

रैंप पर चलते हुए कियारा ने दर्शकों को देखकर तो स्माइल किया है, उन्होंने आगे बैठी रिम्मा मल्होत्रा के पास कुछ सेकंड रुक कर उन्हें फ्लाइंग किस भी दिया। कियारा ने अपने हाथों से दिल का निशान भी बनाया, दूसरी तरफ रिम्मा ने भी अपनी बहू को कई बार फ्लाइंग किस देते नजर आई। 

कार्यक्रम के बाद के एक वीडियो में कियारा रिम्मा से मिलते और उनसे बातचीत करते नजर आई। काम की बात करें तो कियारा इन दिनों अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट