Celebrity Make Up
खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को मात देती हैं टीवी की नई प्रेरणा एरिका फर्नांडिस
सालों पहले स्टार प्लस पर जब रात साढ़े आठ बजे “कसौटी जिंदगी की” में अनुराग और प्रेरणा की प्रेम कहानी दिखाई जाती थी तो उनके साथ दर्शकों के दिल भी धड़कने लगते थे। सीरियल के मुख्य किरदारों- प्रेरणा, अनुराग, मिस्टर बजाज और कोमोलिका बसु को दर्शकों का खूब प्यार मिला। साल 2001 में शुरू हुआ ये सीरियल लगभग 7 साल तक चला। अब एक बार फिर एकता कपूर इस सीरियल की यादों को दर्शकों के दिलों में ताजा कर रही हैं।
आपको बता दें कि “कसौटी जिंदगी की” में प्रेरणा का फेमस किरदार श्वेता तिवारी ने निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। इस बार इस सीरियल में प्रेरणा का किरदार एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं। एरिका इससे पहले सोनी टीवी के फेमस सीरियल “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” में डॉ. सोनाक्षी बोस के किरदार में नजर आ चुकी हैं। अब दर्शक इस नई प्रेरणा को कितना प्यार देंगे, ये तो बाद में पता चल ही जायेगा लेकिन उससे पहले हम आपको दिखाते हैं एरिका फर्नांडिस के कुछ ऐसे लाजवाब लुक्स, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि एरिका खूबसूरती के मामले में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से पीछे नहीं हैं।
साड़ी में लगती है बेहद खूबसूरत
वैसे तो सीरियल “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” में एरिका फर्नांडिस ने कम ही साड़ियां पहनी हैं और जो पहनी हैं वो बंगाली स्टाइल में रही हैं। मगर यहां एरिका ने मॉडर्न ट्विस्ट के साथ ब्लू कलर की हैंडब्लॉक इंडिगो प्रिंट चंदेरी साड़ी पहनी है और साथ में काले रंग की गोल बिंदी लगायी है। कहना गलत नहीं होगा कि एरिका का ये लुक वाकई बहुत कातिलाना है।
मिक्स एंड मैच का है ज़माना
क्या अपने कभी साड़ी जीन्स और सूट का फ्यूज़न एक साथ पहना है? अपने इस लुक में एरिका ने जीन्स के ऊपर ब्लाउज पहना है और साथ में दुपट्टा कैरी किया है। है न, एथिनिक और वेस्टर्न का परफेक्ट मिक्स एंड मैच।
वेस्टर्न में भी लगती हैं परफेक्ट
सिर्फ साड़ी या फिर फ्यूज़न में ही नहीं बल्कि वेस्टर्न वियर में भी एरिका फर्नांडिस बहुत स्टाइलिश लगती हैं। ब्लैक कलर के फैदर टॉप के साथ ग्लिटरी जैगिंग में एरिका काफी सेक्सी लग रही हैं।
ये अदा भी है लाजवाब
फ्रिल स्लीव्स वाले इस ऑरेंज टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट में एरिका काफी एलिगेंट लग रही हैं। एरिका के इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं फंकी नेकलेस और बूट्स।
दुल्हन के रूप में भी ढाती हैं कहर
एरिका फर्नांडिस की खूबसूरती बस यही तक नहीं ठहरती। दुल्हन के रूप में भी एरिका की खूबसूरती कहर ढाती है। लाइट मेकअप के साथ कुंदन की इस जूलरी में एरिका वाकई दुल्हन की तरह खूबसूरत लग रही हैं।
नो- मेकअप लुक
अगर आपको लगता है कि एरिका की खूबसूरती के पीछे खूब सारे मेकअप का कमाल है तो हम आपको बता दें कि बिना मेकअप भी एरिका काफी खूबसूरत लगती हैं।
ये थे एरिका फर्नांडिस के खूबसूरत लुक्स। उम्मीद है कि आपको भी “कसौटी ज़िन्दगी की 2” की नई प्रेरणा को टीवी पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार होगा।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
ये 6 फ़िल्में न होतीं तो बॉलीवुड में कटरीना कैफ सिर्फ बार्बी डॉल बनकर रह जातीं
तस्वीरों में देखें, पहले सीरियल से अब तक, कितनी बदल चुकी हैं आपके पसंदीदा टीवी सीरियल्स की बहुएं
अपने पसंदीदा टीवी सीरियल की बहुओं से सीखें न्यूड मेकअप की आर्ट
18 साल पहले इस दिन ने बदल दी थी एकता कपूर और स्मृति ईरानी की ज़िन्दगी
Read More From Celebrity Make Up
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
जान्हवी कपूर के इस रोजी ग्लो लुक को क्रिएट करना है बहुत आसान, बस फॉलो करें ये टिप्स
Megha Sharma