सेलिब्रेशन

Karwa Chauth 2023: इस साल करवाचौथ पर बन रहे हैं 3 खास संयोग, जानिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

Archana Chaturvedi  |  Oct 27, 2023
karwa chauth 2023 date and time in hindi

हिंदू धर्म में करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है जो साल में एक बार और दिवाली से 10 दिन पहले आता है। यह पर्व पति-पत्नी के निश्चल प्रेम का प्रतीक है। सिर्फ विवाहित महिलाएं ही नहीं कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे पति के लिए ये व्रत करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति की उम्र लंबी होती है और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। ‘करवे’ का अर्थ है- मिट्टी का बर्तन और ‘चौथ’ का अर्थ है- चतुर्थी। सुहाग का यह व्रत हर साल कार्तिक के पवित्र महीने में संकष्टी चतुर्थी के दिन यानि कि कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि को किया जाता है। करवा चौथ केवल परंपरा निभाने भर का पर्व नहीं है। बल्कि ये समर्पण की शक्ति का उत्सव और जीवनभर जीवनसाथी से साथ निभाने का वचन लेने का दिन है। कहा जाता है कि चंद्रमा मन का स्वामी है और उसकी पूजा करने से पति-पत्नी के बीच समर्पण, भरोसे औऱ प्यार में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं कि करवाचौथ 2023 किस दिन है? करवा चौथ 2023 का शुभ मुहूर्त क्या है और इसे जुड़ी सभी जानकारियां विस्तारपूर्वक।

करवा चौथ से जुड़ी मान्यता

शुक्ल एवं कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान श्रीगणेश हैं। ग्रंथों के अनुसार, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि ने भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए तप किया था एवं चंद्रोदय के समय उनका दर्शन प्राप्त किया था। तब प्रसन्न होकर भगवान श्रीगणेश ने चतुर्थी तिथि को वर दिया था कि तुम मुझे सदा प्रिय रहोगी और तुमसे मेरा वियोग कभी नही होगा। चतुर्थी तिथि के दिन जो महिलाएं व्रत रख मेरा पूजन करेंगी, उनका सौभाग्य अखंड रहेगा और कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होगी। मान्यता है कि जिस तरह चतुर्थी तिथि का श्रीगणेश से कभी वियोग नही होता, उसी प्रकार इस तिथि के दिन व्रत कर श्रीगणेश का पूजन करने से स्त्रियों का अपने पति से कभी वियोग नही होता ।

करवा चौथ पूजा शुभ मुहूर्त Karwa Chauth 2023 Date and Time in Hindi

इस साल बन रहा है ये 3 खास संयोग

Drik Panchang वेबसाइट के अनुसार साल 2023 करवाचौथ पर 3 बेहद खास संयोग बन रहे हैं, जिनके नाम हैं – सर्वार्थ सिद्धि, परिघ और शिव योग। सर्वार्थ सिद्धि योग जिसे शुभ योग भी कहते हैं वो 1 नवंबर को सुबह 06:33 बजे से प्रारंभ हो रहा है, जो अगले दिन प्रात: 04:36 बजे तक रहेगा। उस दिन प्रात:काल से दोपहर 02 बजकर 07 मिनट तक परिघ योग भी लगा है और उसके बाद से ​शिव योग प्रारंभ होगा, जो अगले दिन तक रहेगा। करवा चौथ के दिन मृगशिरा नक्षत्र सुबह से लेकर अगले दिन 2 नंवबर को सुबह 04:36 बजे तक है। ऐसे में इस साल का करवा चौथ कई शुभ योग और नक्षत्र पर पड़ रहा है, इसमें किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं। 

Read More From सेलिब्रेशन