xSEO

जानिए कर्क राशि के नाम – Kark Rashi Name

Supriya Srivastava  |  Jun 24, 2022
कर्क राशि के नाम

कर्क राशि, राशि चक्र में चौथा ज्योतिषीय संकेत है, जो कर्क राशि के नक्षत्र से उत्पन्न होता है। ज्योतिष में, कर्क जल त्रिकोण का मुख्य चिन्ह है, जो कर्क, मीन और वृश्चिक से बना है। यह छह नकारात्मक राशियों में से एक है और इसका स्वामी ग्रह चंद्रमा है। कर्क की विपरीत राशि मकर है। कर्क एक कार्डिनल जल चिन्ह है। ज्योतिष में, कर्क राशि को लगभग 22 जून से लगभग 22 जुलाई तक की अवधि को नियंत्रित करने वाला माना जाता है। इसके अलावा जब भी कर्क राशि के बच्चों का नाम रखने की बारी आती है तो उनके लिए ‘ह’ और ‘ड’ (D se name in Hindi) जैसे अक्षरों का प्रयोग अधिक किया जाता है। अगर आप भी अपने बच्चों का नाम कर्क राशि के अनुसार रखना चाहते हैं तो हम यहां आपके लिए कर्क राशि के नाम की लिस्ट लेकर आये हैं। 

कर्क राशि से लड़कों के नाम – Kark Rashi Name Boy

कर्क राशि के पुरुष नरम, पोषण करने वाले, प्यार करने वाले और उनकी देखभाल करने वाले होते हैं जिनकी वे गहराई से देखभाल करते हैं। आप उन भूमिकाओं को संभालने में सक्षम हैं जिनमें आपके समकक्ष पूरी तरह से खो जाएंगे, जैसे प्यार, रोमांस और पालन-पोषण। आप माफ नहीं करते हैं लेकिन उन लोगों को दूसरा मौका ज़रूर देते हैं, जिन्होंने आपको बहुत चोट पहुंचाई है। आप उन लोगों के प्रति अटल वफादार रहेंगे जो आप पर कृपा करते हैं। आप विश्वास, निष्ठा और प्रतिबद्धता को बहुत गंभीरता से लेते हैं। अगर आपके घर एक बेटे ने जन्म लिया है और आप अपने बेटे का नाम Baby Boy Names in Hindi रखना चाहते हैं तो हम यहां कर्क राशि से लड़कों के नाम की लिस्ट लेकर आये हैं। 

नामअर्थ
हंसलदयावान, हंस की तरह सुंदर
हंसिकहंस, प्राकृतिक सौंदर्य
हार्दिकस्नेही, दिल से
हुरदित्यखुशियां, प्रसन्नता
हृदयेशहृदय का स्वामी, भावनाओं को समझने वाला
हिमांशुशांत किरण, चांद
हितेशपिता आदि
हितेनदिल, अच्छा
हेमंतसर्दी, एक ऋतु
हिम्मतबहादुर, साहस
हितांशुशुभचिंतक
हितेंद्रशुभचिंतक
हिमकरसफेद, चाँद के लिए एक और नाम, ठंड के कारण
हिरन्यासोना, सबसे कीमती
हिरेनरत्नों का स्वामी, आकर्षक मोती
हीमलबर्फ, बर्फीला पर्वत, ठंड
हर्यक्षशेर की आँखें, भगवान शिव
हशविनखुशहाल, खुश रहने वाला
हसंतजो प्रसन्नता लाता है, खुशियां लाने वाला
हसितहँसना, खुशी
हयनजीवन, चमक
हेतस्यईमानदारी, त्याग
हेत्विकईश्वर, शक्ति
हिमाक्षशिव की अंश, शक्ति का स्वरूप
हिरेन्द्रहीरे का स्वामी, प्रतिभा
हीरकहीरा
हेमचन्द्रसुनहरा चाँद
हेमदेवधन के भगवान
हेमनाथसोने के स्वामी, भगवान शिव के लिए एक और नाम
हेमराजसोने के स्वामी
हेमलसुनहरा
हेमेंद्रसोने के भगवान
हिमांतबर्फीला पर्वत, विशाल
हिमानिशदेवी पार्वती के स्वामी, भगवान शिव
डमरूभगवन शिव का यंत्र
डुरंजयवीर, बहादुर
डिविजस्वर्ग में रहने वाला
डाएबमेहनत करने वाला, श्रम
डेविसइंद्र का एक और नाम
डंबीरदानशील
डीपन (दीपन)प्रकाश का स्वामी, प्रकाशमयी
ड्यूमानितेजस्वी, ईश्वर
डरबराजसभा, बैठक
हितिकसुबह, भगवान शिव
हिरवहरियाली, धरती
हिमिरठंडक, शांत
हेतार्थजो प्यार बांटता है, शुभ चिंतक
हिमाक्षशिव की अंश, शक्ति का स्वरूप
हयनजीवन, चमक
हेतस्यईमानदारी, त्याग

कर्क राशि नाम गर्ल – Kark Rashi Name Girl 

कर्क राशि की महिला चंद्र कन्या होती है। एक कर्क महिला के व्यक्तित्व लक्षण उनकी भावनाओं द्वारा शासित होते हैं। कैंसर सबसे अच्छा तब करते हैं जब वे सीखते हैं कि अपनी भावनाओं को कैसे संसाधित किया जाए और अंदर क्या चल रहा है, इसके बारे में खुलकर बात करें। बे एक महान नेता, एक शानदार मित्र और एक अपनी बातों से प्रेरणा देने वाले हो सकती हैं। वे अपने आप को झगड़े और मुद्दों में शामिल करने से नफरत करती हैं। वे एक शांतिदूत हैं और एक राजनयिक के रूप में रहती हैं। जब इसका अतीत इनके दिल को सताता है तो ये भावनात्मक रूप से घबरा जाती हैं और परेशान हो जाती हैं। अगर आपके घर में भी किसी कर्क राशि की कन्या (Baby Girl Names in Hindi) ने जन्म लिया है तो आपके लिया यहां कर्क राशि नाम गर्ल (kark rashi name girl) लेकर आये हैं। 

नामअर्थ
हमशिकादेवी सरस्वती का नाम
हंसिकासुंदर लड़की
हर्दिनीदिल के करीब रहने वाला
हियादयालु लड़की
हरसिकाहमेशा खुश रहने वाला
हरिकादेवी पार्वती
हरगीतआनंदमय गीत
हरिनांक्षीहिरन जैसी आँखों वाली
हरिणीहीरण
हरमीनशांति
हविशाऊर्जा, शेरों जैसी शक्ति हो जिसमें
हिमास्वर्णिम, देवी पार्वती, अद्भुत
हुविष्कादेवी सरस्वती, ज्ञान की देवी, वचन
हरिकाशक्ति का स्वरूप, पवित्र नारी, देवी पार्वती
हितिकासुबह, ईश्वर
हितिप्यार और देखभाल
हिताक्षीदोस्त, प्रिय
हिताप्यारी, मृदुल
हिशितामहान, कुलीन
हिर्शाभगवान विष्णु से संबंधित, दिव्य
हर्षलाप्रसन्न होना
हशमितामशहूर
हीमलबर्फ का पहाड़
हितांशीकर्क राशि के इस लडकी नाम का मतलब है सादगी और पवित्रता
हेमवानीसुनहरी आवाज़ वाली
हेतश्रीजो उपर वालो की प्रति प्रेम रखता हो।
हिमाक्षीसुनहरी आखो वाली लड़की
हिमांशीकर्क राशि के इस सुन्दर लड़की नाम का अर्थ है बर्फ का हिस्सा
हिरणमयीहिरण के जैसा
हितांशीशुद्ध और सरल
हीनलधन और सुंदरता की देवी
हेमवानीसुनहरी आवाज वाली
ह्रुत्वीएक परी का नाम
हिमनिशभगवान शिव
हेमंबरीएक राग का नाम
हेमाओस की बूंदें
डोलीगुडिया की तरह दिखने वाली
डिम्पीजिद्दी
डिंपलडिंपल
डालीईश्वर की बनाई हुई
हेमाश्रीप्रेरणा, प्रोत्साहन
हिरलउज्जवल, चमक
हिरणाक्षीहिरण जैसी आँखें हो जिसकी, सुंदर नेत्र
हतिशाजिसकी कोई इच्छा न हो, अभिलाषाओं के बिना
हयनाविनीतपूर्ण, दयालु, कृपालु
हस्मितालोकप्रिय, प्रसिद्ध
हनिशासुंदर रात्रि
हंसिकाहंस पर सवार, देवी सरस्वती
हर्पितासमर्पण, सक्षमता
हेशासंपूर्णता, संतुष्टि

अगर आपको यहां दिए गए कर्क राशि के नाम (kark rashi ke naam) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।

Read More From xSEO