बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, फिल्म जगत के उस खानदान से हैं, जिसे फिल्मों का पहला परिवार कहा जाता है। कपूर खानदान की वो पहली महिला रही हैं, जिसने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा और एक सक्सेफुल एक्ट्रेस भी रहीं। बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में देने वाली करिश्मा कपूर ने टेलीविजन में भी अपना डेब्यू किया है। जी हां, करिश्मा डांस के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में बतौर जज नजर आ रही हैं।
दरअसल, करिश्मा से पहले उनकी बहन करीना कपूर खान, कोरियोग्राफर बॉसको और रैपर रफ्तार इस शो को जज कर रहे थे। लेकिन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के चलते व्यस्त होने की वजह से करीना ने इस शो को अलविदा कह दिया है और अब करिश्मा कपूर इस शो को जज करती नजर आयेंगी। उनके शो के पहले दिन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
करिश्मा कपूर जब डांस इंडिया डांस के सेट पर पहुंचीं तो सभी लोलो का डांस देखने के लिए बेताब हो गये। फिर क्या था, शो में पहले ही दिन करिश्मा ने कोरियोग्राफर बॉसको मार्टिस के साथ अपने चुलबुले अंदाज़ में जमकर डांस किया। 45 साल की उम्र में करिश्मा का वही पुराना जलवा देखकर फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
करिश्मा ने सिर्फ बॉस्को के साथ ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट के साथ भी डांस किया। करिश्मा शो के दौरान हार्दिक रावत के साथ ‘इश्क वाला लव’ गाने पर भी झूमती नजर आईं और उनका ये डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है।
करिश्मा के लुक की बात करें तो उन्होंने शो के सेट पर पिंक कलर का शिमर गाउन पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। हाई पोनीटेल के साथ करिश्मा का लाइट मेकअप उनके लुक को और भी निखार रहा था। करिश्मा ने अपने डांस और लुक, दोनों से ही फैन्स को पुरानी करिश्मा याद दिला दी।
ये भी पढ़ें – करिश्मा कपूर फिर कर सकती हैं शादी, लंबी लड़ाई के बाद बॉयफ्रेंड का हुआ तलाक
हाल ही में करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में उनके दोनों बच्चे, उनके माता- पिता और बहन करीना कपूर खान भी दिखाई दे रही हैं। लेकिन छोटे नवाब तैमूर इस फैमिली फोटो से नदारद हैं, जिसकी वजह से फैन्स काफी निराश हो गये। कई यूजर्स ने करिश्मा की इस तस्वीर पर कमेंट करके पूछा कि तैमूर कहां हैं? कुछ ने तो यहां तक लिख दिया कि क्या तैमूर कपूर खानदान के कुछ भी नहीं हैं ? हालांकि करिश्मा ने इन बातों का जवाब देना ज़रूरी नहीं समझा क्योंकि उनकी नजर में ये कंप्लीट फैमिली फोटो है।
करिश्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही वेब सीरीज़ की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं। जी हां, करिश्मा एकता कपूर की वेब सीरीज़ मेंटलहुड में नजर आएंगी। आपको बता दें कि साल 2012 में करिश्मा ने आखिरी फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ की थी। उसके बाद से वो फिल्मी दुनिया से दूर अपनी फैमिली लाइफ में बिजी थीं।
ये भी पढ़ें – वायरल हो रहा है नीना गुप्ता का बोल्ड अंदाज, कहा – हॉट लुक पर आते हैं ज्यादा कमेंट्स
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma