एंटरटेनमेंट

जानिए 5 साल लिव-इन में रहने के बाद करीना कपूर और सैफ अली खान ने कैसे और क्यों लिया शादी का फैसला

Archana ChaturvediArchana Chaturvedi  |  Nov 14, 2023
जानिए 5 साल लिव-इन में रहने के बाद करीना कपूर और सैफ अली खान ने कैसे और क्यों लिया शादी का फैसला

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बैकग्राउंड भी एक दूसरे से काफी अलग थे। सैफ अली खान जहां मुस्लिम परिवार से हैं तो वहीं, करीना पंजाबी हिंदू परिवार से… तो वहीं करीना कपूर और सैफ के बीच उम्र का भी एक लंबा फासला है। करीना की ये जहां पहली शादी थी तो सैफ की ये दूसरी शादी और वो दो बच्चों के पिता थे। लेकिन प्यार न उम्र की सीमा देखता है और न ही रिश्तों के बंधन, वो तो बस प्यार करता है। सैफीना की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं हैं। दोनों की मुलाकात से लेकर शादी के बीच ऐसी कई राज हैं, जिनसे फैंस अबतक वाकिफ नहीं है। लेकिन कई मीडिया इंटरव्यूज में करीना अपनी और सैफ की लव स्टोरी से जुड़े रोचक खुलासे करती रहती हैं। 

करीना कपूर ने अपनी फैमिली और करियर के बीच जो बैलेंस बनाया है उसकी अक्सर तारीफ होती है। करीना और सैफ बॉलीवुड के आइकॉनिक कपल हैं। उनकी शादी को लगभग 11 साल हो चुके हैं और 2 बच्चों के पेरेंट्स हैं। हाल ही में करीना कपूर ने द डर्टी मैगजीन को दिये गये इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ और सैफ से शादी करने के फैसले को लेकर बेहद चौंका देने वाला खुलासा किया है। 

करीना ने सैफ से शादी क्यों की?

जब करीना कपूर से सवाल किया गया कि उन्होंने सैफ से शादी करने का फैसला क्यों लिया? तब करीना ने जवाब में कहा, ”अब आप शादी इसलिए करते हैं क्योंकि आपको बच्चे चाहिए होते हैं, है ना? वर्ना आप साथ तो रह ही सकते हैं। हम 5 साल तक लिव-इन में रहे। तो हमने अगला स्टेप शादी का इसलिए लिया क्योंकि हमें बच्चे चाहिए थे। 

पेरेंटिंग को लेकर क्या बोलीं करीना

वहीं करीना ने पेरेंटिंग पर अपने व्यूज शेयर करते हुए कहा, ”कोई सही या गलत तरीका नहीं है। हम उन्हें अपने हिसाब से चलने देते हैं। उनका सम्मान करते हैं। वे अपना रास्ता खुद ही बना लेंगे। बच्चे काफी लचीले होते हैं। मैं अपनी जिंदगी अपने बच्चों के सामने जीना चाहती हूं, मैं सब कुछ उनके साथ करना चाहती हूं। हमें खुश होना पड़ेगा तभी वो खुश रहेंगे। अपनी मेंटल हेल्थ के लिए पहले मैं खुद जिम्मेदार हूं।”

ऐसे बनें सैफीना

बता दें, सैफ का उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह से तलाक 2004 में हो चुका था। इसके बाद इटैलियन मॉडल रोजा के साथ उनकी डेटिंग की खबरें आई थीं। साल 2007 से सैफ करीना की डेटिंग के चर्चे शुरू हो गए थे और उन्होंने अपना रिलेशन 2008 में ऑफिशियल कर दिया था। 16 अक्टूबर साल 2012 में करीना ने बिना धर्म बदले सैफ के साथ रजिस्टर मैरिज कर ली। साल 2016 में करीना कपूर और सैफ की जिंदगी में बेबी तैमूर ने कदम रखा। वहीं करीना ने 21 फरवरी साल 2021 में दूसरे बेटे को जन्म दिया। वैसे आपको बता दें कि जल्द ही सैफ और करीना की शादी को 11 साल पूरे हो गये हैं और दोनों के बीच प्यार दिन पर दिन और ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है।

Read More From एंटरटेनमेंट