एंटरटेनमेंट

इन 5 बॉलीवुड कपल्स से लें पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के सुपर कूल आइडियाज

Garima Anurag  |  Nov 8, 2023
इन 5 बॉलीवुड कपल्स से लें पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के सुपर कूल आइडियाज

अगर आप भी अपने रिलेशनशिप को हैप्पी और ब्यूटीफुल स्टेटस देना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप एक दूसरे के लिए समय निकालें। हालांकि आजकल पीसफुल शादियां भी ऐसी हैं जिसमें सारे काम निपटाने के बाद पति और पत्नी, दोनों ही आराम से अगल बगल बैठकर अपने अपने फोन में स्क्रॉलिंग या चैटिंग करते समय निकाल देते हैं। वैसे ये देखने में तो साथ होना जैसा है, लेकिन गहराई से सोचें तो ये साथ होकर भी अकेले होने जैसा होता है।ऐसे ही समय में डेट नाइट, वी टाइम या क्वालिटी टाइम जैसी बातें सामने आती हैं। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि एक दूसरे को समय देना आपके रिलेशनशिप को बचा सकता है।

Image Source- Instagram

ये बात सेलेब्स भी जानते हैं तभी तो वो फैन्स के सामने कई मौके पर रिलेशनशिप गोल्स सेट करते नजर आते हैं। अगर आप भी अपने रिलेशनशिप में इमोशनल इंटीमेसी बढ़ाना चाहते हैं तो सेलेब्स की तरह एक दूसरे को डेट करिए-

1. बिना किसी स्क्रीन के करें चाय पर चर्चा

साथ में चाय हो सकता है एक कपल के तौर पर आप रोज पीते हों, लेकिन ये सोचने वाली बात है कि आखिरी बार कब आप और आपका साथी बिना किसी डेविएशन के कब एक-दूसरे के साथ बैठे थे? अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ही तरह अपने आसपास बिना किसी स्क्रीन के अपने पसंदीदा जगह पर एक कप गर्म कॉफी या चाय के साथ एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करें।

2. साथ में देखें सनसेट और सनराइज

बिजी शेड्यूल में पार्टनर के साथ सनसेट देखना अपने आप में एक खूबसूरत एहसास है। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की ये तस्वीर आपको इंस्पायर करने के लिए काफी है। आप अपने रूटीन के हिसाब से पार्टनर के साथ सुबह वॉक और सनराइज का प्लान भी बना सकते हैं।

3. साथ में करें नेचर वॉक

Image Source- Instagram

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और अथिया शेट्टी और के एल राहुल की तरह साथ में नेचर वॉक के लिए समय निकालें। इस समय खुद को फोन से दूर रखें और एक दूसरे से बातें करना एंजॉय करें।

4. साथ में अटेंड करें इवेंट्स, कॉन्सर्ट

हालांकि निक जोनस खुद लीड सिंगर है तो उनके साथ प्रियंका चोपड़ा का किसी कॉन्सर्ट में जाना बहुत आसान काम है, लेकिन इस कपल से जो बात आप सीख सकते हैं वो ये है कि कपल को अपनी व्यस्त लाइफ में एक दूसरे के साथ कुछ एंजॉय करने का समय जरूर निकालना चाहिए। कैसे? एक पार्टनर के वर्क टूर पर दूसरा पार्टनर उसे वहां जॉइन कर सकता है, साथ में म्यूजिक कॉन्सर्ट नहीं तो मूवी, थिएटर, गजल, मुशायरा या किसी लाफ्टर क्लब में जा सकते हैं। 

घर पर एक दूसरे की हॉबी को कर सकते हैं एंजॉय

करीना और सैफ उन सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने हमेशा खुलकर कहा है कि उनके लिए काम से ज्यादा फैमिली जरूरी है और ये कपल इस बात को अकसर प्रूव भी करता है। साथ में ट्रैवल करना हो, वीकेंड पर दोस्तों को बुलाना हो या साथ में एक दूसरे के समय स्पेंड करना हो, कपल अपने लिए क्वालिटी टाइम जरूर निकालता है। दोनों साथ में घर पर ही सुकून के पल एक दूसरे की हॉबी सेलिब्रेट करते हुए भी दिखते हैं। करीना और सैफ की तरह कही बिना गए भी आप अपने पार्टनर के साथ ऐसे म्यूजिक मोमेंट्स बिता सकते हैं।

आप विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के इस पोस्ट को देखें। कपल घर में ही म्यूजिक पर साथ में डांस एंजॉय कर रहा है। पार्टनर के साथ मेमोरी क्रिएट करने, उसे स्पेशल फील कराने के लिए ये आइडिया भी अच्छा है।

Read More From एंटरटेनमेंट