एंटरटेनमेंट

क्या आपको पता है करण ने ‘दिल मिल गए’ के दिनों में ही किया था बिपाशा से शादी मैनिफेस्ट

Garima AnuragGarima Anurag  |  Aug 11, 2023
Bispaha And Karan Singh Grover

जेन ज़ी भले ही करण सिंह ग्रोवर को एक टेलीविजन अभिनेता के रूप में जानते हों, लेकिन 90 के दशक का हर बच्चा उन्हें केवल दिल मिल गए के डॉ. अरमान मलिक के रूप में याद करता है! वह हर लड़की का सपना था और उस समय की हर लड़की किसी न किसी समय उनसे शादी करना चाहती थी। 

शो खत्म होने के बाद करण ने जेनिफर विंगेट से शादी कर ली, जिन्होंने शो में डॉ. रिद्धिमा गुप्ता का किरदार निभाया था। हालांकि, उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और करण को बाद में बिपाशा बसु से प्यार हो गया, जिनसे उनकी मुलाकात उनकी फिल्म अलोन के सेट पर हुई थी। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि करण और बिपाशा की कहानी सिर्फ एक संयोग नहीं है,  यह इससे बहुत ज्यादा है! क्या आप सोच सकते हैं कि अभिनेता ने अपने शो दिल मिल गए में ही बिपाशा से अपनी शादी को मैनिफेस्ट किया था।

Karan Singh Grover In Dill Mill Gayye
साभार- इंस्टाग्राम

करण सिंह ग्रोवर उर्फ ​​अरमान मलिक ने 2007 में प्रसारित शो के एक एपिसोड में बिपाशा बसु के साथ अपने भविष्य का खुलासा किया था। एपिसोड में दिखाया जाता है कि अरमान अपनी प्रेमिका रिद्धिमा के सामने अन्य लड़कियों को लाकर उसे जलाने का प्रयास करता है। वह अपने दोस्त डॉ. अतुल (पंकित ठाकर द्वारा अभिनीत) को कहता है कि वह बिपाशा का दीवाना है और ये बातचीत यह कहते हुए समाप्त होती है, “अगर बिपाशा जैसी लड़की मिल जाए ना, तो लाइफ सेट हो जाए!”

साभार- इंस्टाग्राम

हालांकि करण सिंह ग्रोवर ने जब ये डायलॉग कहा था तो उस वक्त किसी को ये नहीं पता था कि नौ साल बाद करण उसी बिपाशा से शादी करेंगे। अब इसे ही हम अभिव्यक्ति की शक्ति कहते हैं। हो सकता है कि उस समय अरमान मलिक ने तो केवल रिद्धिमा की प्रतिक्रिया पाने के लिए ऐसा कहा हो, लेकिन शायद करण सिंह ग्रोवर के लिए हर शब्द में भविष्य लिखा जा रहा था।

वैसे भी ये कपल मैनिफेस्ट करने में हमेशा से विश्वास करता है। इस कपल ने बेटी देवी के जन्म के पहले ही ये मैनिफेस्ट कर लिया था कि इनकी लाइफ में बेटी ही आएगी। बिपाशा ने अपने इंटरव्यू में कहा था, “हम अभिव्यक्ति में विश्वास करते हैं। जब से हमने एक बच्चे की चाहत रखी है, तभी से हमें एक बच्ची की उम्मीद है। मैं जानती हूं कि बच्चा एक खूबसूरत उपहार है, और हमें किसी भी लिंग को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन हम अपने बच्चे को शी कह कर ही बुलाते हैं। हमें विश्वास है कि यह वही है, और जब से हमने बच्चा पैदा करने का फैसला किया है, तब से हम यही मानते आ रहे हैं।”

तो समझे आप मैनिफेस्टेशन का पॉवर!

Read More From एंटरटेनमेंट