एंटरटेनमेंट

रानी पिंक साड़ी में भाभी की गोद भराई के लिए पहुंची कंगना रनौत, देसी Barbiecore ट्रेंड के लिए ट्राई करें ये लुक

Garima Anurag  |  Jul 24, 2023
Kangana Ranaut With Her Sister In Law

कंगना रनौत पूरे परिवार के साथ अपने भाई अक्षत रनौत की पत्नी रितु रनौत की गोद भराई समारोह का जश्न मनाने के लिए पहुंची थी। एक्ट्रेस ने इस अवसर पर गुलाबी रेशम की साड़ी पहनी थी और इंस्टाग्राम पर इस समारोह की कई तस्वीरें शेयर की हैं।  इस मौके पर एक्ट्रेस की बहन रंगोली रनौत, उनके माता-पिता और जल्द ही माता-पिता बनने वाले अक्षत और रितु रनौत, सबको साथ में पोज देते हुए तस्वीरें भी हैं।

तस्वीरों के साथ कंगना ने लिखा,”रितु रनौत की गोदभराई के कुछ अनमोल पल साझा कर रही हूं… हमारा दिल भरा हुआ है और हम सभी बेबी रनौत के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं…आपकी सभी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।” एक फोटो में कंगना डांस करती भी नजर आई।”

साभार- इंस्टाग्राम

कंगना ने इस मौके पर रानी पिंक कलर की साड़ी पहनी है और साथ में सेम कलर का डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। इन दिनों बार्बीकोर ट्रेंड भी खूब चला हुआ है और अगर आप भी अपने एथनिक लुक के लिए बार्बीकोर ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं तो कंगना का ये लुक ट्राई करने वाला है। 

साभार- इंस्टाग्राम

कंगना ने अपनी साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज्ड चोकर सेट स्टाइल किया था और अपने बालों को मिडल पार्टिंग के साथ जूड़े में बांध रखा था। एक्ट्रेस ने अपने बालों में गजरा भी लगाया था।

काम की बात करें तो कंगना ने हाल ही में टीकू वेड्स शेरू से ओटीटी में बतौर निर्माता डेब्यू किया है। आने वाले समय में एक्ट्रेस को लोग एमरजेंसी, तेजस और चंद्रमुखी 2 में देख सकेंगे।

Read More From एंटरटेनमेंट