एंटरटेनमेंट
‘जवान’ में शाहरुख खान की मां का किरदार निभा रही हैं दीपिका पादुकोण? फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर रीलिज हो गया है। फिल्म मेकर एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के कई अलग-अलग और धांसू लुक दिखाए गए, जिसे देखने के बाद फैंस जवान के रिलीज होना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जवान फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर माहौल शाहरुखमय हो गया। ट्विटर पर सिर्फ शाहरुख और जवान की ही चर्चा हो रही है।
बात करें अगर सोशल मीडिया पर ट्रेलर देखने के बाद रिएक्शन की तो किसी को जवान का प्रीव्यू काफी पसंद आया तो किसी को इसमें काफी गलतियां नजर आईं। इस प्रिव्यू के बाद ट्विटर यूजर्स ने सर्च करना शुरू कर दिया है कि फिल्म की कहानी क्या होगी। इसके साथ ही कई लोगों ने ये भी भविष्यवाणी की कि दीपिका पादुकोण का रोल क्या होगा। कई फैंस ने तो फिल्म की कहानी को डिकोड करना भी शुरू कर दिया है।
शाहरुख की मां के रोल में हैं दीपिका
जवान की लेटेस्ट क्लिप चर्चा में है। लोग इस पर डिसकशन कर रहे हैं। फिल्म में फीमेल एक्ट्रेसस के काफी चर्चे हैं। सोशल मीडिया पर जवान का विमेन इम्पावरमेंट चर्चा में है। दीपिका साड़ी में फाइट करती दिखी हैं। लोग गेस कर रहे हैं कि दीपिका शाहरुख खान की मां बनी हो सकती हैं। जिससे वह फाइट कर रहे हैं वह शाहरुख के पिता हैं। यानी शाहरुख डबल रोल में हैं।
फैन ने सुनाई फिल्म की स्टोरी
एक फैन ने लिखा, ‘मैं जवान की कहानी के बारे में जो सोच रहा हूं उसे साझा करता हूं। शाहरुख खान का डबल रोल होगा। वह पिता और बेटे के रोल में होंगे। पिता वाले रोल की दीपिका वाइफ बनी होंगी। बेटे के साथ नयनतारा होंगी। शाहरुख के डायलॉग्स को लोग पिता से उनकी बातचीत मान रहे हैं। एक जगह वह बोलते हैं, क्योंकि मैं आप हूं। माना जा रहा है कि शाहरुख अपनी मां को दिया कोई वचन निभाने के लिए सामाजिक बुराइयों से लड़ते हैं। शायद उस वजह से ही उनकी मां की जान गई होगी और इसका कनेक्शन विमेन इम्पावरमेंट से भी होगा।’
एक अन्य यूजर ने दीपिका की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘दीपिका जेल में शाहरुख खान को जन्म देने वाली हैं। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘दीपिका शाहरुख खान की मां हो सकती हैं, क्योंकि उनका कैमियो है और नयनतारा लीड रोल में होंगी।’ एक ने लिखा, ‘मुझे लगा कि वह जेल में मरने वाली है, ऐसा लग रहा है जैसे दीपिका पादुकोण ने बच्चे को पकड़ रखा है।’ हालांकि, मेकर्स ने अभी तक दीपिका के किरदार के बारे में कुछ नहीं कहा है। दीपिका ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा है और न ही इसे लेकर अभी तक किसी का कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। खैर कुछ फैंस के मजेदार रिएक्शन जरूर सामने आये हैं, आइए एक नजर डालते हैं —
जवान की बात करें तो ये फिल्म पहले जून में रिलीज होने वाली थी फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और प्रियामणि अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma