Care

अगर आपके बाल भी हैं बहुत ज्यादा पतले तो भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

Megha Sharma  |  Feb 11, 2021
अगर आपके बाल भी हैं बहुत ज्यादा पतले तो भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां
जैसा कि हम जानते हैं, सभी लोगों के बालों की क्वालिटी अलग होती है। किसी के बाल सीधे और शाइनी होते हैं तो वहीं किसी के थोड़े बहुत घुंघराले बाल होते हैं। ऐसे ही कई लोगों के बाल बहुत अधिक कर्ली भी होते हैं। इसी प्रकार कई लड़कियों के बाल काफी पतले होते हैं और इस वजह से पतले बालों की देखभाल करना और भी मुश्किल हो जाता है। फिर चाहे आप अपने बालों में वॉल्यूमाइजिंग स्प्रे लगाएं या फिर सैलून ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें लेकिन कई बार इतना सब करने के बाद भी आपके बाल सेट नहीं होते हैं और वैसे ही रहते हैं।
पतले बाल बहुत ही सॉफ्ट होते हैं और बहुत जल्दी उलझ भी जाते हैं और इस वजह से इन्हें स्टाइल कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आपके बाल भी बहुत ही पतले और बारीक हैं तो आपको उनका सही तरीके से ध्यान रखना चाहिए। हालांकि, अगर आप ये नहीं जानती कि अपने बालों का ध्यान कैसे रखें या फिर बालों (hair) का ध्यान रखने के लिए आप भी कुछ गलतियां तो नहीं कर रहीं, ये जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़ना चाहिए।

पतले बाल हैं तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां – Is your Hair too Thin then don’t ever do these 5 Mistakes in Hindi

गलत शैंपू और कंडिशनर का चुनाव करना

हेयरस्टाइलिंग की शुरुआत शॉवर से होती है, जो ब्लो ड्रायर या फिर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बहुल पहले आता है। दरअसल, पतले बालों की केयर करना थोड़ा मुश्किल होता है और कई बार शैंपू या फिर कंडिशनर में इस्तेमाल किए गए हैवी ऑयल और क्रीम आपके पतले बालों के लिए अच्छी नहीं होती हैं।
इसके अलावा बालों में कंडिशनर लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें जड़ों में ना लगाएं। इसके अलावा शैंपू से एक दम आधी मात्रा में कंडिशनर लगाएं ताकि वो बालों पर नकारात्मक प्रभाव ना डालें। साथ ही कंडिशनर को केवल बालों पर लगाएं क्योंकि इसका काम बालों को उलझने से बचाना है और बालों को स्मूद बनाए रखना है।

आप करवा रही हैं गलत हेयरकट

वैसे तो लेयर्स हर लड़की को पसंद होती हैं और हमेशा लड़कियों को नए-नए हेयरकट कराना पसंद होता है लेकिन पतले बालों वाली लड़कियों के लिए ये हमेशा काम नहीं करता है। अगर आपके बाल स्ट्रिंगी हैं तो बहुत अधिक लेयर कराने से आपके बाल और भी पतले लग सकते हैं। इसकी जगह आप ब्लंट कट करवा सकती हैं, इससे आपके बालों की वॉल्युम अधिक लगती है।
इसके अलावा अपने बालों को छोटा या मिड लेंथ का रखें। पतले बाल यदि बहुत लंबे होते हैं तो वो अपने आप ही अच्छे नहीं लगते हैं और इस वजह से इन्हें छोटा रखना ही अच्छा होता है। 
https://hindi.popxo.com/article/know-which-jeans-is-best-according-to-your-body-type-in-hindi

आप अपनी स्कैल्प का ध्यान नहीं रख रहीं

स्कैल्प पर सही तरीके से शैंपू करने से आपको बालों की अच्छी वॉल्युम मिलती है। इस वजह से जरूरी है कि आप अपनी स्कैल्प को धूल-मिट्टी, प्रदूषण, डेड स्किन सेल्स, सीबम आदि से बचा कर रखें और इसके लिए हफ्ते में कम से कम 3 बार शैंपू करें।

https://hindi.popxo.com/article/this-valentines-day-not-just-red-make-the-look-perfect-with-these-lipstick-shades-in-hindi

बहुत अधिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना

हो सकता है कि आपको लगे कि पतले बाल होने की वजह से उन्हें ऊपर करने के लिए आपको अधिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की जरूरत है लेकिन ऐसा नहीं है। अपने बालों को उठाने के लिए हमेशा लाइटवेट या फिर पानी आधारित प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल  करें। इसके अलावा हमेशा ध्यान रखें कि आप हैवी मॉइश्चराइजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें या फिर इस तरह की चीजों का इस्तेमाल स्कैल्प पर ना करें।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-make-night-cream-at-home-recipe-in-hindi

आप सही तरह से बाल नहीं करती हैं ब्लो ड्राय

इसका कारण होता है कि सलून से जाते वक्त आपके बाल बाउंसी लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो आपके बालों को सही तरह से ब्लो ड्राय करते हैं। हमेशा ब्लो ड्राय करने से पहले अपने बालों में थोड़ा सा वॉल्युमाइसिंग स्प्रे लगाएं और फिर अपने बालों को जड़ों से ऊपर की तरफ करके ड्राय करें। ऐसा करने से आपको बाउंसी और अच्छे बाल मिलेंगे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Care