लाइफस्टाइल

जानिए प्रेगनेंसी के दौरान चक्कर आना सामान्य है या फिर किसी समस्या का संकेत

Archana Chaturvedi  |  Jan 11, 2022
जानिए प्रेगनेंसी के दौरान चक्कर आना सामान्य है या फिर किसी समस्या का संकेत

बहुत सी महिलाओं को गर्भ धारण करने के 2-3 महीने से ही चक्कर आना और कमजोरी जैसी समस्या होनी शुरू हो जाती है। लेकिन वहीं किसी-किसी महिला को पूरी प्रेगनेंसी के दौरान चक्कर आने की शिकायत बनी ही रहती है। आयरन और कैल्शियम की दवाई सही समय पर लेने के बाद भी उन्हें कमजोरी रहती ही है। ऐसे में उन गर्भवती महिलाओं का ये सवाल रहता है कि क्या इस तरह से पूरी प्रेगनेंसी के दौरान चक्कर आना सामान्य है या फिर किसी समस्या का संकेत? तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट की इस पर क्या राय है।

क्या प्रेगनेंसी के दौरान चक्कर आना सामान्य है? is dizziness during pregnancy normal in hindi

गर्भावस्था के शुरुआती चरणों में चक्कर आना बहुत आम है। गर्भावस्था के दौरान चक्कर आने के कारण और उपाय रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के कारण होते हैं। गर्भावस्था के दौरान शरीर में होने वाले परिवर्तनों के अनुकूल होने के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है। ऐसा न करने पर ब्लडप्रेशर में उतार-चढ़ाव हो सकता है। जैसे-जैसे हार्ट बीट बढ़ती है, वैसे-वैसे दिल को खून की जरूरत ज्यादा होने लगती है। अक्सर सही आहार से फर्क पड़ता है। कई प्रेगनेंट महिलाएं उचित आहार शुरू करने के बाद चक्कर की शिकायत करना बंद कर देती हैं। इसलिए नियमित रूप से स्वस्थ, सात्विक, संतुलित आहार लें। निर्धारित आहार समय का पालन करें। इसके लिए किसी दवा की जरूरत नहीं है। बस नीचे दिये गये इन सुझावों का पालन करें –

ये भी पढ़ें –
एक्सपर्ट से जानिए क्या प्रेगनेंसी के दौरान हेयर स्पा करवाना सेफ है या फिर नहीं
प्रेगनेंसी से लेकर वजन कम करने तक जानिए सहजन पत्ती के फायदे
इन लोगों को तो भूलकर भी नहीं करना चाहिए पपीते का सेवन, हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स
प्रेगनेंसी में कैसे सोना चाहिए

Read More From लाइफस्टाइल