एंटरटेनमेंट

#IndiaTomorrow: आपको भी ज़रूर देखनी चाहिए इम्तियाज़ अली की ये Short Film!

Ruchi Roy  |  May 5, 2016
#IndiaTomorrow: आपको भी ज़रूर देखनी चाहिए इम्तियाज़ अली की ये Short Film!

इम्तियाज़ अली की इस नई Short-Film ने लोगों की stereotypical सोच को एक बार फिर धक्का दिया है। एक बहुत मजबूत मैसेज देते हुए उन्होंने बताया है कि अब टाइम आ गया है जिसमें उठाने हैं नए कदम नई सोच के साथ। कल तब बदलेगा जब शुरुआत आज से होगी!..कुछ यही कहने की कोशिश की है इम्तियाज़ ने। फिल्म में वेश्याओं की इमेज को दरकिनार कर उन्हें एक बदलते भारत में एक progressive सोच के साथ सामने आते दिखाया है।
इम्तियाज़ अली की #IndiaTomorrow सोच के दायरे को बढ़ा कर कुछ नया experience देगी।

यह भी पढ़ें: ये 9 बातें कहती हैं बंद करें दूसरों की परवाह करना!

यह भी पढ़ें: हर लड़की की Body में होते हैं ये 10 बदलाव उसके 20’s में!
Om Shanti Om Dialogue in Hindi

Read More From एंटरटेनमेंट