क्या बालों में कंघी करते समय आपको स्कैल्प में दर्द महसूस होता है? अगर आपको डैंड्रफ के अलावा सिर में पपड़ी भी जमती नजर आ रही है तो इसे इग्नोर करने जगह इसका उपचार करें। क्योंकि ये पपड़ी कुछ और नहीं बल्कि फंगस होती है। पपड़ी को खुजलाने से आपके सिर की त्वचा लाल पड़ सकती है और उसमें घाव भी हो सकते हैं साथ ही इसकी वजह से आपको अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं।
स्कैल्प पर पपड़ी क्यों जमती है? Sores and scabs on scalp
स्कैल्प पर पपड़ी का जमना एक तरह का स्किन इंफेक्शन है। इसे स्कैल्प स्कैब (scalp scabs) कहते हैं और इसमें दर्द होने की आशंका भी रहती है। इसमें त्वचा के ऊपरी हिस्से में सूजन के साथ पपड़ी भी जम जाती है। लैटेक्स के कारण भी यह संक्रमण हो सकता है। कुछ तत्व जैसे कि बैटरी का एसिड या फिर ब्लीच जब त्वचा के संपर्क में आता है तब भी डर्मटाइटिस हो जाता है। दरअसल, केमिकलयुक्त शैंपू, बेकार क्वालिटी की हेयर डाई, या फिर ज्वैलरी से होने वाली एलर्जी के कारण भी यह समस्या हो सकती है। इसमें सिर की त्वचा पर सूखी पपड़ी जम जाती है और खुजली करने पर ब्लीडिंग भी हो सकती है।
सिर की पपड़ी हटाने का घरेलू उपाय How to Treat Scalp Scabs Home Remedies in Hindi
अगर आपके सिर में काफी समय से खुजली हो रही है, पपड़ी भी जमने लगी है और साथ ही सिरहन और दर्द भी महसूस हो रहा है, तो जल्द से जल्द इसका उपचार शुरू कर देंगे। अगर समय रहते सिर की पपड़ी का इलाज नहीं किया तो ये फंगल इंफेक्शन आपके स्कैल्प के साथ-साथ शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल सकता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेकर आप न सिर्फ मेडिकल ट्रीटमेंट ले सकते हैं बल्कि आप घरेलू उपचार भी अपना सकते हैं। तो आइए जानते हैं सिर की पपड़ी हटाने के घरेलू उपाय के बारे में –
प्याज का रस
नारियल का तेल
नींबू का रस
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज की मदद से आप भी अपनी त्वचा का रखें खयाल।
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi