बाथ एंड बॉडी

हमेशा के लिए बालों को हटाने क्रीम | Permanent Hair Removal Tips in Hindi

Megha Sharma  |  Sep 15, 2022
हमेशा के लिए अनचाहे बाल हटाना, Permanent Hair Removal Tips in Hindi, अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा

किसी भी व्यक्ति के शरीर के सभी हिस्सों में बाल उगते हैं। इसमें आपके हाथ, पैर और चेहरा शामिल है। आपके शरीर के हर हिस्से में बाल उगते हैं। चाहे पुरुष हो या फिर महिलाएं सभी के शरीर पर बाल होते हैं। हालांकि, कई बार कुछ लोग अपने शरीर के कुछ हिस्सों के बालों को पूरी तरह से हटाने की चाहत रखते हैं। जिनकी मदद से कई सालों के लिए अनचाहे बालों (अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा) के आने को रोका जा सकता है। यदि आप भी अपने शरीर के अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं और इसके लिए आपको कोई सही तरीका नहीं पता है तो आज हम आपके लिए अनचाहे बालों (अनचाहे बाल हटाने का रामबाण उपाय) को हटाने के कुछ बेहद ही असरदार तरीके लेकर आए हैं।

Permanent Hair Removal Tips in Hindi | चेहरे के बाल हमेशा के लिए खत्म करना

Permanent Hair Removal Tips in Hindi | चेहरे के बाल हमेशा के लिए खत्म करना

कॉस्मेटिक की दुनिया में ऐसे कई तरीके आ गए हैं जो हमेशा के लिए अनचाहे बालों (remove unwanted hair permanently) को हटाने का दावा करते हैं। हालांकि, ये दावे पूरी तरह से सही नहीं होते हैं। इनमें से अधिकतर तरीके हमेशा के लिए आपके अनचाहे बालों को नहीं हटाते (अनचाहे बालों को कैसे हटाए) हैं लेकिन लंबे वक्त के लिए आपको अनचाहे बालों की समस्या और टेंशन से छुटकारा जरूर दिला देते हैं। ऐसे में अगर आप भी परमानेंटली अपने अनचाहे बालों से छुटकारा (anchahe baal hatane ke upay) पाना चाहती हैं तो ये तरीके आपके बहुत काम आएंगे।

हमेशा के लिए बालों को हटाने क्रीम और टिप्स

इलेक्ट्रोलिसिस

इलेक्ट्रोलिसिस में शॉर्टवेव रेडियो फ्रीक्वेंसी से आपके रोम में बारीक सुइयों को घुसाया जाता है, जो सीधे आपके हेयर फॉलिसेल्स में लगी होती हैं। इसका उद्देश्य आपके हेयर फॉलिसेल्स को नष्ट करना होता है ताकि आपके शरीर पर दोबारा से बाल ना उगें। इस प्रोसेस के लिए किसी त्वचा विशेषज्ञ या फिर प्रमाणित इलेक्ट्रोलॉजिस्ट की आवश्यकता होती है।

अन्य किसी अनचाहे बालों को हटाने के उपाय से इतर खाद्य और औषधि प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रोलिसिस को एक स्थाई समाधान माना जाता है। हालांकि, बेहतरीन नतीजों के लिए आपको कई सिटिंग और अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है।

अधिकतर लोगों को हर एक हफ्ते या फिर दो हफ्तों में फॉलो-अप सेशन लेना पड़ता है। इलेक्ट्रोलिसिस को शरीर के किसी भी हिस्से पर किया जा सकता है और ये सभी स्किन टाइप्स के लिए अच्छा होता है। इससे होने वाला सबसे आम साइड इफेक्ट में त्वचा पर दर्द होना और त्वचा का लाल होना शामिल है।

लेजर हेयर रिमूवल

लेज़र हेयर रिमूवल ( body hair removal tips in hindi) एक अन्य लॉन्ग टर्म हेयर रिमूवल विकल्प है। इलेक्ट्रोलिसिस की तरह यह तरीका भी हेयर फॉलिसेल्स को टारगेट करता है। ये आपके हेयर फॉलिसेल्स को नुकसान हाई हीट लेजर की मदद से नुकसान पहुंचाता है और नए बालों को बढ़ने से रोकता है। लेज़र हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट को आंखों के आसपास के हिस्से को छोड़ कर शरीर के किसी भी अन्य हिस्से पर किया जा सकता है। ये ट्रीटमेंट उनके लिए सबसे अच्छे होते हैं जिनका स्किन टोन हल्का होता है लेकिन उनके शरीर पर अधिक काले बाल आते हैं।

इलेक्ट्रोलिसिस की तरह हेयर रिमूवल (anchahe balo ko kaise hataye) के लिए भी कई सेशन लेने पड़ते हैं। बालों को हटाने के क्षेत्र के आधार पर आपको चार से आठ सप्ताह के अंतराल में लगभग चार से छह बार ट्रीटमेंट लेने की जरूरत पड़ती है। अधिकतर मामलों में लेज़र हेयर रिमूवल काफी महीनों के लिए चलता है। हालांकि, कई मामलों में ये काफी सालों तक भी रहता है। इसके बाद जब दोबारा आपके शरीर पर बाल आते हैं तो ये आमतौर पर हल्के रंग के होते हैं। लेकिन लेजर हेयर रिमूवल पूरी तरह से या फिर परमानेंटली बाल हटाने (हमेशा के लिए अनचाहे बाल हटाने की क्रीम) का दावा नहीं करती है।

प्रिसक्रिप्शन क्रीम

यदि आप इलेक्ट्रोलिसिस और लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट के जरिए बाल नहीं हटाना चाहती हैं तो आप अपने त्वचा विशेषज्ञ से प्रिसक्रिप्शन क्रीम (anchahe balo ko hatane ka tarika) के बारे में भी बात कर सकते हैं। एक हेयर रिमूवर क्रीम का नाम एफ्लोरनिथिन (वनिका) है जो बालों के बढ़ने को कम करता है। इसके लिए एक व्यक्ति को इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करना पड़ता है। एफडीए की एक रिपोर्ट के अनुसार बालों को हटाने के लिए वनिका पूरी तरह से सुरक्षित है।

हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। आमतौर पर किसी को भी दिन में दो बार ये क्रीम लगानी होती है। क्रीम को लगाने के बाद व्यक्ति को कम से कम 4 घंटो के लिए अपने उस हिस्से को नहीं धोना चाहिए।

एक स्टडी के अनुसार इसका असर कम से कम 8 हफ्तों के लिए रहता है और इसके बाद आपको दोबारा से इस प्रोसेस को शुरू करना पड़ता है। हालांकि, यह क्रीम केवल मुंह के बालों पर ही बेहतर काम करती है और केवल महिलाओं के लिए बनाई गई है। इसके साइड इफेक्ट में जलन, रैश और पिंपल्स होना शामिल है, जो फॉलिसेल डिसरप्शन के कारण होता है।

प्रोफेशनल ट्वीजिंग और वैक्सिंग

आपके शरीर के कुछ छोटे हिस्सों के लिए आप प्रोफेशनल ट्वीजिंग या फिर वैक्सिंग करा सकते हैं। जब बाल इस तरह से हटाए जाते हैं तो इन्हें सीधे जड़ से निकाला जाता है। हालांकि, आपके बालों की ग्रोथ के आधार पर ये 2 से 8 हफ्तों के लिए टिकता है। यह एक कम महंगा ऑप्शन है लेकिन आपको नियमित समय के बाद इस ट्रीटमेंट को कराना पड़ता है।

वहीं ट्वीजिंग उन हिस्सों में की जाती है, जहां वैक्सिंग नहीं हो सकती हैं, जैसे जेनिटल्स, निप्पल्स, कान और आईलैश। साथ ही आपको वेरीकोस वेनिस, मोल्स आदि पर भी वैक्स नहीं करानी चाहिए।

केमिकल डेपिलेशन

इस उपचार में एक ओवर-द-काउंटर जेल या क्रीम होती है जिसे आप अपनी त्वचा पर लगाते हैं। यह केराटिन नामक आपके बालों में एक प्रोटीन को कमजोर करके काम करती है। इससे बाल झड़ते हैं और आसानी से निकल जाते हैं।

डेपिलेशन हेयर फॉलिसेल्स को लक्षित नहीं करता है, इसलिए परिणाम लगभग दो सप्ताह तक रह सकते हैं। हालांकि, यह एक सस्ता विकल्प है जिसे आप घर पर ही कर सकते हैं।

सुनिश्चित करें कि आप उस क्षेत्र के लिए सही प्रकार की क्रीम का उपयोग करते हैं जहां आप बाल निकालना चाहते हैं। कुछ क्रीम मुख्य रूप से चेहरे और शरीर या जघन क्षेत्र के लिए तैयार की जाती हैं।

आपके शरीर के एक बड़े क्षेत्र पर रासायनिक चित्रण का उपयोग करने से पहले आपकी त्वचा के एक छोटे हिस्से पर पैच टेस्ट करना एक अच्छा विचार है। इस उपचार के साइड इफेक्ट में रासायनिक जलन, चकत्ते और छाले शामिल हो सकते हैं।

अनचाहें बालों से जुड़ें सवाल जवाब – FAQs on Permanent Hair Removal Tips in Hindi 

1. चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए?

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप परमानेंट तौर पर बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप परमानेंट ट्रीटमेंट करा सकते हैं।

2. क्या टूथपेस्ट से बाल हटाए जा सकते हैं?

आप टूथपेस्ट की मदद से अनचाहे बालों को हटा सकते हैं लेकिन इसके साथ आपको कुछ अन्य सामग्रियों को भी शामिल करना होगा। आपको 1 चम्मच टूथपेस्ट में 1 चम्मच बेसन और 4-5 चम्मच दूध को मिलाना होगा। इन तीनों चीजों को मिला कर पेस्ट बना लें और पहले पैच टेस्ट करें कि इससे आपको किसी तरह का नुकसान तो नहीं पहुंच रहा। यदि आपको नुकसान नहीं होता है तो आप इसे अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. क्या बेकिंग सोडा से बालों को हटाया जा सकता है?

जी नहीं आप बेकिंग सोडा की मदद से अपने अनचाहे बालों को नहीं हटा सकते हैं।

4. क्या अनचाहे बाल हटाने के लिए डाइट का भी ध्यान रखना जरूरी है ?

नहीं आपको चेहरे के बालों को हटाने के लिए अपनी डाइट में बदलाव करने या फिर नियमित रूप से कुछ शामिल करने की जरूरत नहीं है।

5. अनचाहे बाल क्यों आते हैं?

महिला हो या पुरुष हर किसी के शरीर पर बाल आते हैं और यह बहुत ही सामान्य है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसके शरीर या चेहरे पर बाल ना आते हों। हालांकि, कई बार हार्मोनल बदलाव के कारण कुछ लोगों के शरीर पर जरूरत से अधिक बाल आने लगते हैं।

6. अनचाहे बाल आने पर डॉक्टर से कब मिलना चाहिए?

अनचाहे बालों के लिए आपको डॉक्टर से उस वक्त मिलना चाहिए जब आपके बाल हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट के बाद भी जरूरत से ज्यादा तेजी से आने लगें क्योंकि इसका कारण पीसीओएस या फिर हाइपोथायरायडिज्म हो सकता है।

7. गुलाब जल से अनचाहे बाल कैसे हटाए?

अनचाहे बालों को हटाने (अनचाहे बालों को हमेशा के लिए कैसे हटाए) के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, साथ में आपको फिटकरी की भी जरूरत होती है। अनचाहे बालों को हटाने के लिए आपको आधा चम्मच फिटरकी पाउडर में गुलाब जल डालकर लगाना चाहिए। आपको नियमित रूप से 3 से 4 हफ्तों के लिए इसे लगाना चाहिए।

8. बाल हटाने का साबुन का नाम क्या है ?

बाल हटाने वाले साबुन को आमतौर पर बाल सफा साबुन कहते हैं।

9. हमेशा के लिए अनचाहे बाल हटाने की क्रीम कौन सी हैं ?

हेयर रिमूवल क्रीम का नाम एफ्लोरनिथिन (वनिका) है

POPxo की सलाह: त्वचा का खूबसूरत और जवां बनाए रखने के लिए MyGlamm के इन शीट मास्क का करें इस्तेमाल।

प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के घरेलू उपाय

अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा

Read More From बाथ एंड बॉडी