Hindi

अगर आपकी गर्दन में भी जिद्दी टैनिंग हो गई है तो ट्राई करें कच्चे पपीते का ये DIY नुस्खा

Archana Chaturvedi  |  May 1, 2023
अगर आपकी गर्दन में भी जिद्दी टैनिंग हो गई है तो ट्राई करें कच्चे पपीते का ये DIY नुस्खा

हम अपने चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, लेकिन अपने चेहरे का ख्याल रखते हुए हम अक्सर शरीर के बाकी हिस्सों पर ध्यान नहीं देते हैं जैसे कि गर्दन और उसके आस पास का एरिया। अगर आप गर्दन की देखभाल नहीं करते हैं तो वहां पर टैन जम जाता है और गर्दन काली दिखने लगती है, जिसका सीधा असर आपके लुक पर पड़ता है।

नेक टैन से छुटकारा पाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है। एक घरेलू उपाय आपकी गर्दन को हल्का कर सकता है। आप घर पर ही कच्चा पपीता नेक टैनिंग रिमूवल मास्क बना सकते हैं। इससे आपकी गर्दन की टैनिंग दूर होगी। 
TIPS: गर्दन में अकड़न आ गई है तो घरेलू तरीकों से ऐसे पाएं राहत

कच्चा पपीता से कैसे बनाएं टैनिंग रिमूवल मास्क

आज हम आपको यहां गर्दन में जमे कालेपन यानि कि टैनिंग को रिमूव करने के एक बेहतरीन नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ आपकी गर्दन को चमकाएंगे बल्कि वहां पर मौजूद डेड स्किन को भी हटा देंगे। तो आइए जानते हैं कच्चे पपीते के इस DIY नुस्खे के बारे में –

स्टेप 1 – ये नेक टैनिंग रिमूवल मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आपको चाहिए होगा कच्चा पपीता, दही और गुलाब जल।

स्टेप 2 – पपीते को छीलकर एक बाउल में मैश कर लें।

स्टेप 3 – फिर इसमें 1 चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं।

स्टेप 4 – फिर तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें।

स्टेप 5 – इस नेक टैनिंग रिमूवल मास्क को हफ्ते में 2-3 बार आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर देखिए कैसे टैनिंग छूमंतर होती है।
गर्दन के कालेपन को दूर करने के आसान घरेलू उपाय

Read More From Hindi