Care

इस आसान तरीके से आप भी घर पर बना सकती हैं अपने बालों के लिए सनस्क्रीन

Megha Sharma  |  May 18, 2021
इस आसान तरीके से आप भी घर पर बना सकती हैं अपने बालों के लिए सनस्क्रीन
गर्मियों में सूरज की हानिकारक किरणों के कारण आपके बाल काफी अधिक डैमेज हो जाते हैं। सूरज की हानिकारक किरणें आपके बालों (Hair) के क्यूटिकल के आउटर कवर को डैमेज कर सकते हैं। यह आगे चलकर अन्य हेयर प्रॉब्लम जैसे कि बालों में डिस्कलरेशन, बालों का टूटना, स्प्लिट एंड्स, बालों का पतला होना, फ्रिजिनेस और ड्राइनेस आदि शामिल है। 
हम सभी जानते हैं कि अपनी त्वचा और बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए हमें अपने सनस्क्रीन (Sunscreen) रूटीन के साथ काफी पर्टिकुलर होना चाहिए। लेकिन हमें सही तरह से ये नहीं पता है कि सन डैमेज से अपने बालों को बचाने के लिए हमें क्या करना चाहिए।
लेकिन आज हम अपने इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए घर पर हेयर सनस्क्रीन (Hair Sunscreen) बना सकते हैं। तो चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। 

हेयर सनस्क्रीन के फायदे

शायद आप जानते होंगे कि हेयर सनस्क्रीन आज के समय में मार्केट में मौजूद है और बहुत ही ट्रेंडिंग चीजों में से एक है, जो शायद आपको बहुत पसंद आएगी। अब तक हम अलग-अलग घरेलू नुस्खों की मदद से अपने बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि हमारी तरह शायद आप भी ये नहीं जानते थे कि मार्केट में अब हेयर सनस्क्रीन भी मौजूद है, जो आपके बालों को प्रोटेक्ट करने का काम करती है। ये सनस्क्रीन सूरज की हानिकारक किरणों से बालों को बचाती है और हेयर क्यूटिकल्स को भी सही रखने में मदद करती है। 
हेयर सनस्क्रीन के निम्नलिखित फायदे होते हैं-
– ये बालों को प्रोटेक्ट करती है और उन्हें नरिश करती है।
– यूवी किरणों से बचाती है।
– बालों को पतला होने से बचाती है।
– बालों की ग्रोथ बेहतर करने में मदद करती है।
– बालों को शाइनी और स्मूथ बनाती है।
– साथ ही क्यूटिकल्स को रिपेयर कर के बालों को कम फ्रिजी बनाती है।
इस वजह से आपको अपने बालों में सनस्क्रीन जरूर लगानी चाहिए।
https://hindi.popxo.com/article/karela-bitter-gourd-face-pack-diy-recipe-in-hindi

घर पर ऐसे बनाएं DIY हेयर सनस्क्रीन – Tips to Make DIY Hair Sunscreen in Hindi

ग्रेप सीड और रोज वॉटर सनस्क्रीन

ग्रेप सीड आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। यह आपके बालों को नरिश करता है और उन्हें जरूरी प्रोटेक्शन देता है। साथ ही रोजवॉटर अपने हाइड्रेशन लेवल को बनाए रखता है। इसके लिए आपको केवल 2-3 टेबल स्पून ग्रेप सीड ऑयल और एक स्प्रे बोतल भर के रोज वॉटर की जरूरत है। इसे अच्छे से हिला ले ताकि लिक्विड अच्छी तरह से मिक्स हो जाए। अब रोजाना घर से बाहर जाने से पहले इसे अपने बालों पर स्प्रे करें और बस हो गया।

https://hindi.popxo.com/article/diy-anti-aging-egg-face-pack-recipe-in-hindi

लैवेंडर और व्हाइट टी क्रीम

लैवेंडर एक डीप कंडीशनर होता है और ये आपके बालों को सन डैमेज से बचाता है और आपकी स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है और बालों को बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए आपको लैवेंडर ऑयल की 5 ड्रॉप और 2 व्हाइट टी बैग की जरूरत है। इस मिक्सचर को एक पानी की बोतल में डालें और इसके बाद इसे अपने बालों के हर हिस्से को कवर करते हुए स्प्रे करें या हाथ से लगाएं। 

https://hindi.popxo.com/article/mirror-skin-is-new-k-beauty-trend-know-how-you-can-get-mirror-skin-effect-in-hindi

जिंक सनस्क्रीन

जिंक के फायदे अनेक है। जिंक सनस्क्रीन आपके बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होती है, क्योंकि ये यूवी किरणों से आपके बालों को बचाती है ही लेकिन साथ ही आपके बालों की क्वालिटी को भी बेहतर बनाने में मदद करती है। इसके लिए आपको 6 औंस डिसिल्टेड पानी, नॉन-नैनो जिंक और कुछ बूंदे आर्गन के तेल की जरूरत है। एक बोतल में इन सब चीजों को मिला लें और बस अपने बालों पर स्प्रे करें और आपके बाल एक बार फिर खूबसूरत और अच्छे दिखने लगेंगे। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Care