पैरेंटिंग

बेबी की ड्राई स्किन के लिए कैसे चुनें सही लोशन, इन 7 टिप्स से लें मदद

Mona Narang  |  Apr 26, 2022
बेबी की ड्राई स्किन

बेबी की ड्राई स्किन माँ के लिए चिंता का विषय होता है। बच्चों की ड्राई स्किन की वजह से उन्हें खुजली और रैशेज की प्रॉब्लम होने लगती है, जो बच्चों का जीना दुश्वार कर देती है। वैसे तो, बाजार में बेबी लोशन की भरमार है, लेकिन बच्चे के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव करना किसी टास्क से कम नहीं होता है।

बाजार में मौजूद हर बेबी स्किन प्रोडक्ट जरूरी नहीं है कि आपके बेबी की स्किन के लिए स्यूटेबल हो। खैर, कोई नहीं इस आर्टिकल में हम आपको उन 7 टिप्स के बारे में बताएंगे जो, आपको बेबी की ड्राई स्किन के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव करने में मदद करेंगी।

बेबी की ड्राई स्किन के लिए लोशन क्यों लगाया जाता है? (Is Baby Lotion is Necessary in Hindi)

बच्चे की स्किन ड्राई होती है, तो उसकी त्वचा को नमी की जरूरत होती है, जो उसे लोशन या मॉइश्चराइजर प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा, शिशुओं की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है, जिस वजह से उनमें जलन व एक्जिमा की शिकायत का जोखिम अधिक रहता है। यही वजह है कि विशेषज्ञ शिशु को नियमित रूप से लोशन लगाने की सलाह देते हैं।

शिशु को लोशन लगाने का सही तरीका (Right Way to Apply Body Lotion in Hindi)

शिशु की नहाने के बाद त्वचा रूखी हो जाती है, जिस वजह से उन्हें नहलाने के बाद लोशन लगाया जाता है। नीचे लोशन लगाने से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं:

बेबी की ड्राई स्किन की केयर

बेबी की ड्राई स्किन के लिए प्रोडक्ट्स का चयन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें (How to Choose Right Body Lotion for Your Baby in Hindi)

शिशु की ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर व लोशन लेते समय अभिभावकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, नीचे इससे जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।

बेबी स्किन केयर

उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद आप शिशु के लिए लोशन की जरूरत व इसे लेते समय ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। यदि लोशन व मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी शिशु की त्वचा ड्राई बनी रहती है या लालिमा आ जाती है, तो यह एक्जिमा के कारण हो सकता है। ऐसे में जल्दी से जल्दी शिशु विशेषज्ञ से परामर्श करना बेहतर होगा।

चित्र स्रोत: Freepik

Read More From पैरेंटिंग