आजकल हॉट एंड पॉप कलर्स का जमाना है। फैशन एक्सेसीरिजेस से लेकर मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे आईलाइनर, लिपस्टिक, काजल और आईशैडो भी कलरफुल आ रहे हैं। अगर आप भी ऐसे ही हॉटेस कलर के मेकअप किट ढूंढ रही हैं तो आप सही जगह आईं हैं। क्योंकि अगर आपको चाहिए कोई ऐसा ही मिनी कलरफुल आईशैडो किट, तो यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपने साल 2021 को कलरफुल बना सकते हैं। वैसे भी popxo द्वारा अब तक लॉन्च किए गए सभी मेकअप प्रोडक्ट्स आपको पसंद आए होंगे। इस बार हम आपके लिए लाये हैं एक बेहद कलरफुल मिनी आईशैडी किट जोकि आपकी आंखों को बोल्डनेस देने के लिए एकदम तैयार है और जिसे हाल ही में POPxo के मेकअप कलेक्शन द्वारा लॉन्च किया गया था।
यह क्या है What It Is ?
POPxo Makeup Collection का ये एक मिनी आईशैडो किट है जिसमें आपको चार शेड्स मिलेंगे। हॉट मेस-आईशैडो किट बोल्ड थीम वाली मिनी आईशैडो किट में से एक है। जो आपको परफेक्ट बोल्ड लुक देने में मदद करेगा। ये पैलेट आपको इस नए सीजन में आकर्षक दिखने में मदद करेंगे। इस पैलेट में ब्राइट येलो, पॉपी पिंक, जेस्ट ऑरेंज और न्यूड शेड बेस सहित 4 आईशैडो शेड्स शामिल हैं। यह मिनी आईशैडो किट बेहद खूबसूरत पैकेजिंग में है और इसमें लगा मैग्नेटिक फ्लैप इसे साफ रखने में मदद करता है।
हमें यह क्यों पसंद आया?
अब अगर आप सोच रहे हैं कि आपको यह पैलेट क्यों पसंद आयेगा तो हम आपको बता दें कि यह पैलेट बहुत ही सिंपल टू कैरी है। हॉट पिंक, येलो, न्यूड और ऑरेंज आज के समय के पॉप कलर्स हैं। यह आईशैडो किट जितना ट्रैवल फ्रेंडली है उतना ही इसका फॉर्मूला भी खूबसूरत है। यह फॉर्मूला इतना अच्छा है कि यह आंखों पर अच्छे से ब्लैंड हो जाता है। इसका सॉफ्ट टेक्सचर और स्मूद एप्लीकेशन आपकी आंखों को देगा शानदार लुक।
इससे ज्यादा और क्या चाहिए? इन सभी सुपर पिंगमेंटेड फॉर्मूलों को ग्राफिक लाइनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है! इस ड्रीमी मिनी पैलेट की कीमत सिर्फ 299 रुपये है। यह मिनी आईशैडो किट एक कलर कॉम्बिनेशन और ब्लेंड टेक्सचर में है जो किसी भी बिगनर्स और मेकअप आर्टिस्ट को पसंद आएगा। आप कीमत से बता सकते हैं कि यह एक किफायती प्रोडक्ट है।
रेटिंग
रंग: 9/10
पैकिंग: 10/10
फॉर्मूला: 9/10
कैसे इस्तेमाल करें
- आईशैडो के रूप में – इसे आईशैडो के रूप में इस्तेमाल करते समय आप अपनी पसंद का रंग लें और इसे आंखों के ऊपर ब्लेंड करें। इसे अच्छा दिखाने के लिए आप दो से तीन बार कलर लें और अपनी इच्छानुसार ब्लेंड करें। कलर लेने के बाद ब्रश को टैब करना न भूलें। तो इसमें मौजूद पिगमेंट आपके गाल पर पड़ सकता है। इसका ख्याल रखें और अपना पसंदीदा कलर कॉम्बीनेशन ट्राई करें।
- लाइनर के रूप में – आईशैडो को लाइनर की तरह इस्तेमाल करते समय आपको आईलाइनर ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। आप ब्रश को पानी से भिगोकर अपनी आंखों पर अपने तरीके से लाइनर के तौर पर लगा सकते हैं। प्रोडक्ट को ब्रश पर लेते समय पर्याप्त मात्रा में लें और ब्रश को पूरी तरह से घुमाएं। आईशैडो के सूखने तक प्रतीक्षा करें। तो यह आपको एक ही स्ट्रोक में कूल लुक दे सकता है।
कुछ ऐसा दिखता है ये प्रोडक्ट –
अभी तक आप किसका इंतजार कर रहे हैं? तुंरत ऊपर दिए गए प्रोडक्ट लिंक पर क्लिक करें और इसे अपने मेकअप किट में शामिल करें।
(फोटो साभार – Rimsha Sheikh)
ये भी पढ़ें –
#POPxoReviews: यकीन मानिए ये Poppy Lip Kit आपके सभी देसी आउटफिट से करेगी परफैक्ट मैच
#POPxoReviews: इस मेकअप किट को बनाएं अपना नया BFF और आप इसे अपने मिनी बैग में भी कैरी कर सकती हैं
#POPxoReviews: इस रोज़ी आईशैडो किट की मदद से पाएं इंस्टेंट आई मेकअप, पढ़ें रिव्यू
Best Eyeshadow Palette In Marathi
Read More From Eye Make Up
गर्मियों में पार्टी परफेक्ट हैं मलाइका अरोड़ा के ये 5 आई मेकअप लुक्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई
Megha Sharma