Festival

Holi 2023 : कॉम्बिनेशन स्किन से होली के जिद्दी रंगों को निकालने के लिए ट्राई करें ये DIY मास्क

Megha Sharma  |  Mar 2, 2023
Holi 2023 : कॉम्बिनेशन स्किन से होली के जिद्दी रंगों को निकालने के लिए ट्राई करें ये DIY मास्क

होली (Holi 2023) का त्योहार बस आने ही वाला है और ऐसे में जब हम त्योहार का मजा लेते हुए एक दूसरे के चेहरे पर रंग लगाते हैं तो भूल जाते हैं कि इसका हमारी स्किन पर नकारात्मक प्रभाव होता है। ऐसे में एक बार त्योहार खत्म हो जाने के बाद हमें एहसास होता है कि अब इन रंगों को हटाने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार है। हालांकि, इस दौरान हमें अपनी स्किन पर ऐसे ही कुछ भी नहीं लगाना चाहिए क्योंकि तब हमारी स्किन काफी वलनरेबल स्टेट में होती है।

होली के रंगों (How to remove holi colours from face) के कारण कॉम्बिनेशन स्किन पर पैची डर्मल लेयर या फिर रेडनेस और इंफ्लेशन आदि चीजें हो सकती है। इस तरह की स्किन टाइप वो होती है, जिनकी नाक, फॉरहेड और चिन ऑयली और गाल ड्राई होते है। इस वजह से आपकी ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जो ड्राय और ऑयली स्किन के बीच बैलेंस हो सके ताकि बिना किसी परेशानी के रंग को हटाया जा सके और आको पिंपल आदि की समस्या भी न हो। इस वजह से हम यहां आपके लिए होली के रंगों से होने वाले नुकसान से बचने के लिए कुछ DIY मास्क लेकर आए हैं।

ओट्स और अंडे

एक टेबलस्पून क्रश्ड ओट्स को अंडे की सफेद जर्दी में मिक्स कर लें। एक बार यह पेस्ट स्मूथ हो जाए तो इसे अपने चेहरे के ऑयली हिस्से पर लगाएं। कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें ताकि यह सूख जाए। इसके बाद इसे सर्कुलर मोशन में जेंटली रब करें और फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें।

खीरा और ठंडा दूध

एक टेबलस्पून दूध में खीरे का रस और आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर ब्रश की मदद से लगाएं और जब यह सूख जाए तो अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें। ये सब चीजें आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में और रंग को हटाने में मदद करेंगी।

नींबू का रस और अंडे का सफेद हिस्सा

कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों के लिए शहद एक ऑल-राउंडर है। इसके लिए अंडे के सफेद हिस्से में एक टीस्पून नींबू कका रस और थोड़ा सा शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। नींबू का रस और अंडे के सफेद हिस्से दोनों में ही क्लींजिंग प्रोपर्टी होती है, जो रंगों को हटाने में मदद करते हैं।

फ्रूट मास्क

आप केले, पपीपे के पल्प का मास्क बनाकर भी अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। इसके लिए केले और पपीते को मैश कर लें और एक बाउल में दोनों को मिक्स कर लें। इसके बाद इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें।

ओट्स और बादाम

इसके लिए ओट्स और बादाम के चूरे, शहद और अंडे के सफेद हिस्से को मिक्स कर लें। इसकी कंसिस्टेंसी को मोटा ही रहने दें। साथ ही इन चीजों के मास्क का ड्राय और ऑयली दोनों स्किन पर किया जा सकता है। अब पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद हल्के गर्म पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।

यह भी पढ़ें:
उंगलियां चाटते रह जाएं मेहमान बनाएं ये होली के पकवान
होली के नाम पर कभी ना करें ये 8 काम
घर पर कर रही हैं होली पार्टी तो काम आएंगी ये 7 टिप्स

Read More From Festival