एंटरटेनमेंट

साउथ की 7 पॉपुलर क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज, जिन्हें वीकेंड में घर पर आराम से बैठ कर देख सकते हैं

Archana Chaturvedi  |  Nov 21, 2023
South Indian Web Series

जबरदस्त एक्शन, कहानी और एक्टिंग के मामले में साउथ इंडियन फिल्में बॉलीवुड की तुलना में कहीं आगे हैं। यही नहीं कहानी में ट्विस्ट लाने की कला भी साउथ इंडस्ट्री में कूट-कूट कर भरी हुई है। अगर आपको लगता है कि साउथ इंडियन वेब सीरिज में दम नहीं होता है तो आप गलत हैं। क्योंकि साउथ की फिल्में ही नहीं वेब सीरीज भी हैं लाजवाब और संस्पेंस से भरपूर होती हैं। तमिल और तेलुगू की हिंदी में डब आपको ऐसी कई वेब सीरीज मिल जायेगी जोकि ओटीटी जगत में काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। यही नहीं इन वेब सीरीज की कहानी, ट्विस्ट और क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देंगे और इन्हें IMDB पर भी इन्हें तगड़ी रेटिंग मिली है।

बेस्ट साउथ इंडियन थ्रिलर वेब सीरिज इन हिंदी | Hindi Dubbed South Thriller Web Series List in Hindi

आइए एक नजर डालते हैं 7 ऐसी बेस्ट साउथ इंडियन थ्रिलर वेब सीरिज पर जिन्हें आप बेहद आसानी से हिंदी भाषा में इन ओटीटी प्लेटफॉर्म देख सकते हैं –

1. वेल्ला राजा (Vella Raja)

वेल्ला राजा साउथ की सुपरहिट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें आपकों एक साथ कई कहानियां देखने को मिलेगी। सभी कहानियां अपने आप में किसी जबरदस्त संपेंस भरी फिल्मों से कम नहीं है। फिल्म ड्रग्स, बचपन बचाने की कवायद और एक जानलेवा फैक्ट्री बंद करने के संघर्ष बीच चलती है। इसे हिंदी में डब करके अमेजन Prime पर देख सकते हैं।

2. क्वीन (Queen)

साउथ एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने इस सीरीज में राजनेता शक्ति शेषाद्रि की भूमिका निभाई है। कथित रूप से ये तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इस सीरीज में तीन बड़े स्टार होते हैं और तीनों ही जबरदस्त एक्टिंग और कई बड़े राज को उजागर होते नजर आयेंगे। इसे आप MX PLAYER पर देख सकते हैं।

3. ऑटो शंकर (Auto Shankar)

ये सीरीज साउथ के एक खूंखार क्रिमिनल की सच्ची कहानी पर बेस्ड है। समें आपकों ऐसे कई सींस देखने को मिलेंगे, जो आपका दिल दहला सकते हैं। यकीन मानिए ये सीरिज आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगी कि आखिर कोई इतना क्रूर कैसे हो सकता है। इस सीरीज के 10 एपिसोड हैं, ZEE5 पर रिलीज किए गए हैं।

4. हाई प्रिस्टेस (High Priestess)

साउथ की ये वेब सीरिज बेहद रहस्यमयी है और आपको अपनी कहानी में उलझाये रहती है। इसमें एक टेरो कार्ड रीडर की कहानी है, जो अपने क्लाइंट्स के अतीत को देख सकती है। जब उसका सामना अपने अतीत से होता है, तो उसके बाद उसकी दुनिया ही बदल जाती हैं। ये वेबसीरिज आप हिंदी भाषा में ZEE5 पर देख सकते हैं।

5. 9 आवर्स (9 Hours)

साउथ की ये जबरदस्त क्राइम थ्रिलर वेबसीरिज मनी हाइस्ट का देशी वर्जन है। इस वेब सीरीज में 1985 में हुई एक ही बैंक की तीन अलग अलग शाखाओं पर एक साथ और एक समय डाली गयी बैंक डकैतियों की कहानी है जोकि बेहद रोचक है।  इसे आप डिजनी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

6. पबगोआ (PubGoa)

इस वेब सीरीज को साल 2020 में रिलीज किया गया था। इसकी कहानी वर्चुएल गेम से जुड़ी होती है, जिसका इंपैक्ट रियल लाइफ पर होता है। गेम में जितने लोगों को मारा जाता है, वे असल जिंदगी में भी मारे जाते हैं। ये थ्रिलर वेबसीरिज आप ZEE5 पर देख सकते हैं। 

7. फिंगर ट्रिप (Finger Tip)

ये साउथ की हिंदी में डब एक क्राइम-मिस्ट्री थ्रिलर वाली वेब सीरीज है, जिसकी कहानी एकदम रियल लाइफ और सोशल मीडिया के इर्द-घूमती है। इसकी कहानी बताती है कि कैसे सोशल मीडिया पर छोटी सी भी गलती भयानक और खतरनाक अंजाम दे सकती है। इसे भी आप ZEE5 पर देख सकते हैं। 

Read More From एंटरटेनमेंट