नेल्स

आप भी इन आसान हैक्स की मदद से अपने छोटे नाखूनों को दिखा सकते हैं लंबा

Megha Sharma  |  Nov 23, 2021
आप भी इन आसान हैक्स की मदद से अपने छोटे नाखूनों को दिखा सकते हैं लंबा

आपके हाथ और आपके पैर आपकी पर्सनेलिटी के बारे में बताते हैं कि आप कितने हाइजीनिक हैं। इसकी शुरुआत स्किन को हाइड्रेट रखने से होती है और फिर नाखून हमारे लुक को बनाने या फिर बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में अगर आपके नाखून भी छोटे हैं, और आप उनसे खुश नहीं हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लाए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने नाखूनों को बड़ा दिखा सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको इन हैक्स के बारे में बताते हैं।

दरअसल, नाखून आमतौर पर काफी नाजुक होते हैं और अगर आप नियमित रूप से घर का काम करते हैं तो हो सकता है आपके नाखून टूट जाते हों। ऐसे में अगर कोई ऐसी परिस्थिति आ जाती है, जहां आपको पार्टी या फिर फंक्शन में जाना हो तो निम्न तरीके आपके बहुत काम आ सकते हैं।

अपने नाखूनों को शेप दें

सही तरीके से नाखूनों को शेप देने से आप अपने नाखूनों को लंबा दिखा सकते हैं। आप उन्हें बादाम की या फिर गोल शेप दे सकते हैं। लेकिन स्क्वैयर शेप को अवॉयड करें क्योंकि इससे आपके नाखून छोटे दिखते हैं।

क्यूटिकल

अपने क्यूटिकल को पीछे करके भी आप अपने नाखूनों को लंबा दिखा सकते हैं। इससे आपके नेलपेट को अधिक जगह मिलती है और ये लंबे नाखून का इफेक्ट दिखाता है। हालांकि, ध्यान से अपने क्यूटिकल्स को पीछे की तरफ पुश करें क्योंकि इससे आपके क्यूटिकल्स से खून भी निकल सकता है। 

फ्रेंच मैनिक्योर

यह एक बहुत ही कॉमन और पसंद किया जाने वाला मैनिक्योर स्टाइल है, जो आपके नाखूनों को चिक, क्लीन और लंबे समय तक टिका रहता है। आप चाहें तो ये मैनिक्योर घर पर कर सकते हैं या फिर सलून से भी करवा सकते हैं।

न्यूड कलर

हम सभी को फंकी शेड्स पसंद होते हैं लेकिन रेगुलर बेसिस और जर्नल न्यूड नेल पेंट आपके नाखूनों को लंबा दिखाती है। अगर आप डार्क नेल पोलिश लगाते हैं तो उसमें आपके नाखून छोटे दिखाई देते हैं। इस वजह से अपनी स्किन शेड के मुताबिक न्यूड नेल पोलिश को लगाएं।

नेल आर्ट

नेल आर्ट्स आपके नाखूनों को खूबसूरत दिखाता है। कुछ डिजाइन्स आपके नाखूनों को लंबा दिखाते हैं और साथ ही कुछ नेल आर्ट्स ऐसे होते हैं, जो आपके आपके नेल्स को और छोटा दिखाते हैं। इस वजह से ऐसे डिजाइन का ही चुनाव करें जिनमें छोटे पैटर्न हों जिसमें छोटे डोट और पतली हॉरिजेंटल लाइन हों।

यह भी पढ़ें:
अगर आपके बाल भी हैं कर्ली तो रात को सोते समय इन टिप्स को करें फॉलो
ये 5 साइन्स बताते हैं कि आपको है हेयरकट कराने की जरूरत
#POPxoReviews: यकीन मानिए, ये तीन नेल किट्स किसी भी मूड और इवेंट के लिए हैं एकदम परफेक्ट

Read More From नेल्स