Recipes

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है गुड़ की चाय, जानिए क्या है इसे बनाने का सही तरीका

Archana Chaturvedi  |  Feb 8, 2021
Benefits of Jaggery Tea, Gud ki Chai Recipe, Gud ki Chai, गुड़ की चाय

 

 

चाय पीने के शौकीन हैं लेकिन चीनी से बनी चाय पीते हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसीलिए गुड़ की चाय (Jaggery Tea) पीएं, ये आपके सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। क्योंकि चीनी और गुड़ दोनों ही मीठे होते हैं, जो हमें ऊर्जा देते हैं, लेकिन चीनी में चूंकि ग्लूकोज की मात्रा अधिक होती है, इसलिए वह शरीर को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में गुड़ खाने से जरूरी कार्बोहाइड्रेट भी मिलते हैं और ये खून में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं। इससे हमें जरूरी ऊर्जा मिलने लगती है। यही वजह से है कि आजकल ज्यादातर लोग यहां तक की सेलेब्रिटीज भी गुड़ की चाय ही पीना पसंद करते हैं। तो आइए जानते हैं गुड़ की चाय पीने के फायदे और उसे बनाने की सही विधि के बारे में, ताकि आपको भी चीनी को गुड़ से रिप्लेस करने में आसानी हो। काली चाय के फायदे

गुड़ की चाय के फायदे Benefits of Jaggery Tea in Hindi

 

घर पर कैसे बनाएं गुड़ की चाय Gud ki Chai Recipe in Hindi

घर पर गुड़ की चाय बनाना काफी आसान है। लेकिन बहुत से लोगों को ये चाय बनाना कठिन लगती है। क्योंकि गुड़ की चाय बनाने में अक्सर दूध फट जाता है। इसीलिए यहां हम आपको एक ऐसा बेहतरीन गुड़ की चाय बनाने का तरीका बता रहे हैं, जिससे दूध सभी नहीं फटेगा और चाय भी एकदम टेस्टी बनेगी। तो आइए जानते हैं गुड़ की चाय बनाने की विधि के बारे में।

गुड़ की चाय बनाने के लिए आपको चाहिए –
– पानी  2 कप
– दूध 1.5 कप
– गुड़ 
– चाय पत्ती 
– इलायची 

गुड़ की चाय बनाने का तरीका –

नोट – गुड़ की चाय का सेवन सर्दियों में आप 2 से 3 बार कर सकते हैं। लेकिन गर्मियों में गुड़ की चाय का ज्यादा सेवन नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

ये भी पढ़ें –
गुड़ का पानी पीने के फायदे

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Recipes