Celebrity Make Up
सारा अली खान के सिग्नेचर ‘नो मेकअप’ मेकअप लुक को रिक्रिएट करने के लिए फॉलो करें ये 7 स्टेप्स
नो मेकअप या बेयर स्किन या मिनिमल मेकअप, ब्यूटी वर्ल्ड में ये लुक पिछले कुछ समय से ट्रेंड में है और सारा अली खान इस ट्रेंड को कई बार अपना चुकी हैं। व्हाइट लेसी टॉप और स्कर्ट के साथ सारा का ये लुक मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरियन हुरेल ने क्रिएट किया है। प्लोरियन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि मिनिमल या नो मेकअप लुक में सिर्फ इतना ही करना चाहिए जिससे फेस के नैचुरल फीचर्स हाइलाइट हों।
सारा की तरह नो मेकअप लुक पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
1. परफेक्ट मेकअप बेस के लिए फेस और नेक को मसाज करें ताकि स्किन मॉइश्चराइज्ड और हाइड्रेटेड दिखे। अब आंखों के चारो तरफ हल्के हाथ से आई क्रीम लगाएं और लिप बाम लगाएं।
2. अब फेस पर लिक्विड फाउंडेशन लगाएं। नो मेकअप लुक पाने के लिए फाउंडेशन इतना ही लें जितने से फेस इवन दिखे। ज्यादा फाउंडेशन फेस पर ओवर लुक देगा। इसके बाद क्रीम बेस फाउंडेशन स्टिक को आंखों के चारों तरफ ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से लगाएं।
3. अब नैचुरल फ्लश्ड चीक्स के लिए पहले क्रीम कंटूर यूज करें और फिर क्रीम ब्लश लगाएं।
4. अब ब्राउन के न्यूड या लाइट शेड में आईशैडो पूरे आई लिड पर लगाएं और ब्राउन लाइनर से लैशलाइन को लाइन करें।
5. अब आई लैशेज को कर्ल करें और मस्कारा लगाएं। इससे आंखे खुली और आकर्षक दिखेंगी।
6. आईब्रो को नैचुरल रहने दें। इसे हल्का ब्रश करें और अगर कहीं गैप है तो उसे फिल करें।
7. लिप्स पर नैचुरल शेड का लिपस्टिक लगाएं।
मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरियन कैटरीना कैफ, सारा अली खान, कंगना रनौत जैसे सेलेब्स के साथ काम करने के लिए जाने जाते हैं।
Read More From Celebrity Make Up
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
जान्हवी कपूर के इस रोजी ग्लो लुक को क्रिएट करना है बहुत आसान, बस फॉलो करें ये टिप्स
Megha Sharma