बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार बीते दिनों मातापिता बने हैं। 39 साल की गौहर ने 10 मई को एक बेबी ब्वॉय जन्म दिया है। डिलीवरी के पांच दिन बाद एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी पहली फोटो और मां बनने के बाद का अनुभव भी शेयर किया।
इस फोटो में गौहर खान नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। मां बनने के बाद का ग्लो उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “रात के 12 बज रहे हैं, एक नई मां के तौर पर मेरा पहला मदर्स डे…बेशक इस सफर में एक दिन गुजर गया। इतनी हिम्मत नहीं बची थी कि मैं बतौर मां अपने पोस्ट के लिए मेकअप कर सकूं।”
गौहर ने कहा, “अल्हम्दुलिल्लाह, उन सभी के लिए जिन्होंने मेरे मातृत्व को इतना खास बनाया। यह अल्लाह की ओर से एक बड़ा तोहफा है कि मैं अपनी गोद में एक बच्चे को रखने का आनंद ले सकती हूं। हर साल मैं उन सभी माताओं के लिए एक पोस्ट लिखता हूं जिन्होंने मेरे जीवन को प्रेरित किया है, लेकिन मदर्स डे 2023 मेरे लिए बहुत खास रहा क्योंकि मेरी मां ने मुझे मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं।”
गौहर की इस पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है लेकिन हर कोई उनके बच्चे का चेहरा देखने के लिए बेताब है। उम्मीद है जल्द ही गौहर खान अपने फैंस की ये इच्छा भी पूरी कर देंगी।
गौहर खान ने 10 मई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘एक लड़के का जन्म हुआ.. सच में, 10 मई 2023 हमारे जीवन में खुशियां लेकर आया। हम उन सभी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमारे बेटे और हमें आशीर्वाद दिया है। नए माता-पिता के रूप में, हम अपने बच्चे के आगमन से बहुत खुश हैं।”
25 दिसंबर, 2020 को गौहर और जैद मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में शादी के बंधन में बंध गए। गौहर और जैद के बीच उम्र का 12 साल का फासला है, लेकिन उनका कहना है कि प्यार के आगे उम्र, धर्म और दौलत बाद में आती है और उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ। गौहर के पति जैद कोरियोग्राफर हैं। जैद मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma