वेलनेस

गर्भनिरोधक गोली के फायदे और नुकसान – Contraceptive Pills Benefits and Uses in Hindi

Archana Chaturvedi  |  Jul 2, 2019
Contraceptive Pills Benefits in Hindi
बहुत सी महिलाओं कों गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive Pills) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। अकसर वो विज्ञापनों में दिखाई गई गोलियों का ही सेवन शुरू कर देती है। लेकिन ये तरीका गलत है। आप जिन दवाईयों का सेवन करने जा रहे हैं उनके बारे में सारी जानकारी होना आवश्यक है। अगर आप कुछ समय के लिए गर्भवती नहीं होना चाहती हैं तो और इसके गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने की सोच रही हैं तो घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। यहां हम आपको गर्भनिरोधक गोलियों से जुड़ी हर वो बात बतायेंगे जो आपको पता होनी ही चाहिए। आइए जानते हैं  गर्भनिरोधक गोलियों क्या होती हैं (Garbh Nirodhak Goli), गर्भ निरोधक टेबलेट कैसे लें (Contraceptive Pills Uses In Hindi), इसके फायदे, नुकसान और इससे जुड़े भ्रम और सच्चाई के बारे में।
डिप्रेशन के लक्षण, इलाज और बचाव के तरीके

गर्भनिरोधक गोली क्या है  – What is Contraceptive Pills in Hindi ?

 

गर्भ निरोधक टेबलेट या फिर गोलियां अनचाही गर्भावस्था (Pregnancy Stop Pills) को रोकने की दवाएं होती हैं। इन्हें ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स या ओ.सी.पी.(OCP) भी कहा जाता है)। इन गोलियों में महिलाओं के एस्ट्रोजन व प्रोजेस्टेरॉन नामक दो हॉर्मोन या फिर दोनों में से एक निश्चित मात्रा में मौजूद होते हैं। इन गोलियों को प्रत्येक मासिक धर्म के दौरान हॉर्मोनल स्तर में बदलाव करने के लिए तैयार किया जाता है ताकि डिंबोत्सर्जन (Ovulation) और गर्भावस्था को रोका जा सके। प्रोबायोटिक खाद्य पदार्थ 

गर्भनिरोधक गोलियों के प्रकार – Types of Contraceptive Pills

गर्भनिरोधक गोली (Pregnancy Control Pills)  प्रेगनेंट न होने का सबसे आसान और पुराना तरीका है। लाखों महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन गोलियों को लेने से पहले भी डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी होती है! बिना सोचे-समझे इन गोलियों को इस्तेमाल करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इन गर्भनिरोधक गोलियों के बारे में कुछ बातें हैं जो आपको पता होनी चाहिए। आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये गर्भनिरोधक गोलियां कितने प्रकार की होती है –

संयुक्त पिल – Combination Pills

कॉम्बिनेशन पिल्स में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन दोनों ही हार्मोन मौजूद होते हैं। प्रत्येक चक्र में अधिकांश गोलियां सक्रिय होती हैं, जिसका अर्थ है कि उनमें हार्मोन होते हैं। शेष गोलियां निष्क्रिय हैं, जिसका अर्थ है कि उनमें हार्मोन नहीं हैं। यह गोलियां 28 या 21 दिनों के ब्लिस्टर पैक में मिलती हैं। अन्य फॉर्मूलों की तरह इन मिश्रित गोलियों को मासिक धर्म की शुरुआत के साथ शुरू किया जाता है और तब तक जारी रखा जाता है जब तक आप अपना अगला चक्र प्राप्त नहीं कर लेती हैं। इन गोलियों को प्रोजेस्टेरॉन हॉर्मोन की खुराक और अनुपात के अनुसार आगे वर्गीकृत किया गया है – 

प्रोजेस्टेरॉन–ओनली पिल या मिनी पिल – Progestin Only Pills

प्रोजेस्टेरॉन–ओनली पिल्स या पी.ओ.पी. (POP) में सिर्फ प्रोजेस्टेरॉन मौजूद होता है (मानव में मौजूद प्रोजेस्ट्रोन नामक प्राकृतिक हॉर्मोन का एक सिंथेटिक रूप) जिसमें एस्ट्रोजन हॉर्मोन बिलकुल भी मौजूद नहीं है। POP को पीरियड के साधारण सभी दिनों में मौखिक रूप (Oral Pills In Hindi) से लेने की आवश्यकता होती है। इस तरह की गोली को मिनिपिल भी कहा जाता है। प्रोजेस्टेरॉन-ओनली गोलियां उन महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं जो स्वास्थ्य हैं या अन्य कारणों से एस्ट्रोजन नहीं ले सकती हैं। इन प्रोजेस्टेरॉन-ओनली गोलियों के साथ, मासिक चक्र में सभी गोलियां सक्रिय रहती हैं। कोई निष्क्रिय गोलियां नहीं होती हैं।

आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली – Emergency Contraceptive Pills

जिसे आप अपने मासिक चक्र के अनुसार लेती हैं वो कॉन्ट्रसेप्टिव पिल के पहले दो प्रकार होते हैं। जब कभी बिना किसी सेफ्टी के आप सेक्स कर लेती हैं तो उस आपातकालीन यानि कि इमरजेंसी में गर्भ धारण से बचने के लिए इमरजेंसी पिल का इस्तेमाल किया जाता है। टीवी या दूसरे मीडियम पर दिखाए जाने वाले कुछ इमरजेंसी पिल्स के प्रचार में बताया जाता है कि आप इन्हें अनसेफ सेक्स के 72 घंटे के अंदर ले सकती हैं। जबकि डॉक्टर्स की मानें तो आप इन पिल्स को अनसेफ सेक्स के जितनी देर बाद लेंगी, इनका असर उतना ही कम होगा। इसलिए जितना जल्दी हो सके इसे ले लें।
कितनी सुरक्षित है इमरजेंसी पिल ?
यह सच है कि इमरजेंसी पिल (Emergency Contraceptive Pills) अनचाही प्रेगनेंसी के रिस्क को दूर कर देती है। लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि इसके लगातार और बिना डॉक्टर के परामर्श के लेने से कैजुअल सेक्स की प्रवृत्ति के साथ ही कई तरह की बीमारियां भी बढ़ रही है। आपके लिए यह बात जानना ज़रूरी है कि लंबे समय तक इसका इस्तेमाल आपको भविष्य में प्रेगनेंसी में दिक्कत दे सकता है। इसलिए इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।

गर्भनिरोधक गोली कब लेनी चाहिए ?

ओरल पिल्स या गर्भनिरोधक गोलियां (Contraceptive Pills Uses In Hindi) ऐसी महिलाओं के लिए है जो बेबी प्लान नहीं कर रही हैं या फिर उन्हें एक या दो से ज्यादा बच्चों की आवश्यकता नहीं है ऐसे में वो गर्भनिरोधक गोली का सेवन शुरू कर सकती है। वहीं जब उन महिलाओं को लगे कि वो बेबी प्लान करना चाहती हैं तो इन्हें खाना बंद कर देना चाहिए। जबकि इंजेक्शन या कॉपर टी एक निश्चित समय के लिए होते हैं। इन्हें आप बीच में ब्रेक नहीं कर सकते हैं। लेकिन गर्भनिरोधक गोलियों के मामलों में ऐसा नहीं होता है। इन गोलियों को लेना शुरू करने से पहले महिला को किसी डॉक्‍टर से सलाह करनी चाहिए। साथ जब आप इन्हें बंद करने की सोच रही हैं तब भी किसी डॉक्टर से परामर्श लेकर ही करना उचित रहता है।

कॉन्ट्रसेप्टिव पिल का उपयोग कैसे करें – How to use Contraceptive Pills in Hindi

ज्यादातर इमरजेंसी और कंट्रासेप्टिव पिल्स प्रोजेस्टेरॉन और एस्ट्रोजेन या सिर्फ प्रोजेस्टेरोन का संयोजन होती हैं। ये फीमेल बॉडी में बनने वाले हार्मोन हैं। ये हार्मोन ओवरी से निकलने वाले एग को रोकते हैं। जब ओवरी से कोई एग बाहर ही नहीं आएगा तो प्रेग्नेंसी का रिस्क अपने आप खत्म हो जाता है। इन पिल्स को आप अपने पीरियड्स के पांचवे दिन यानि कि 5th day से ले सकती हैं। पीरियड सर्किल 21 दिन का माना जाता है। और अतिरिक्‍त सुरक्षा के लिए 7 दिनों तक कण्‍डोम का प्रयोग करने की आवश्‍यकता होती है। इन गोलियों को प्रतिदिन एक ही समय लेना चाहिए। तभी ये सही तरीके से असर करती हैं। महीने में कोई एक डोज़ आप गलती से भूल जाएं तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन एक से ज्यादा डोज़ मिस कर देना दिक्कत दे सकता है। इन पिल्स का यूज़ आपकी मेडिकल हिस्ट्री पर डिपेंड करता है।

गर्भनिरोधक गोली के फायदे  – Benefits of Contraceptive Pills in Hindi

कंट्रासेप्टिव पिल्स को लेकर आपने ज्यादातर नुकसान ही सुनेंगे। लेकिन गर्भ निरोधक दवाईयां लेने के कई फायदे भी हैं। ये केवल आपको प्रेगनेंसी से ही सुरक्षा नहीं देती है, बल्कि आपके हार्मोनल बैलेंस से लेकर आपकी ब्यूटी प्रॉब्लम्स को भी दूर करने में मदद करती है। आइए जानते हैं गर्भनिरोधक गलियों के फायदों के बारे में –

ध्यान रखें हर किसी की बॉडी पर इनका असर अलग होता है। अक्सर ऐसा पिल्स के कंपोजिशन के कारण होता है। जिस पिल को आप अभी ले रही हैं, अगर उससे दिक्क्त हो तो तुरंत अपनी डॉक्टर से बात करें।

गर्भनिरोधक गोली लेने के जोखिम – Contraceptive Pills Risks in Hindi

कॉन्ट्रसेप्टिव पिल (Garbh Nirodhak Tablet) आपको केवल अनचाही प्रेग्नेंसी से दूर रखती हैं। ये आपको STD(Sexually Transferable Disease) से कोई प्रोटेक्शन नहीं देतीं। जो लोग एक ही पार्टनर के साथ सेक्स करते हैं, उन्हें तो कम रिस्क है, मगर एक से ज्यादा पार्टनर होने पर एसटीडी का खतरा ज्यादा रहता है।
इसके ज्यादा इस्तेमाल की वजह से यौन रोगों खासकर एचपीवी ह्यूमन पैसिलोमा वायरस का खतरा होता है, क्योंकि ये आगे जाकर कैंसर का कारण बन सकता है। हालांकि ऐसा होने की संभावना तब अधिक होती है, जब इसे 3 साल तक लगातार लिया जाए।
आप इमर्जेंसी पिल को सेफ सेक्स के ऑप्शन के तौर पर न लें। अगर कभी अनसेफ सेक्स हो गया है, तो इसे लेना समझदारी है, लेकिन इसे रुटीन का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए। सेक्सोलॉजिस्ट्स कहते हैं कि पिल्स प्रेग्नेंसी से बचने का एक कॉम्प्लिमेंट्री तरीका है न कि सप्लिमेंट्री।
इस तरह रखें अपने प्राइवेट पार्ट की हाईजीन का ख्याल

गर्भनिरोधक गोली के नुकसान – Side Effects of Contraceptive Pills in Hindi

कॉन्ट्रसेप्टिव पिल लेने से पहले इससे होने वालें साइड-इफेक्ट्स के बारे में अच्छी तरह जान लेना चाहिए ताकि आपको शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना न करना पड़े। आइए जानते हैं गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive Pills) के कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स यानि कि नुकसान जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो –

डॉक्टर के पास कब जाएं

अगर आपको इनमें से कोई रोग-लक्षण दिखाई दें, तो कृपया जितना जल्‍दी हो सके डॉक्टर के पास जाएं और जांच कराएं। साथ ही अपने डॉक्‍टर को बताएं कि आप कब से और कौन-सी वाली गर्भनिरोधक गोलियों का इस्‍तेमाल कर रही हैं –
प्रेगनेंसी के दौरान हर कामकाजी महिला को पता होनी चाहिए ध्यान में रखने वाली ये बातें 

गर्भनिरोधक गोलियों से जुड़े सच और भ्रम – Facts and Myths about Contraceptive Pills in Hindi

अनचाही प्रेगनेंसी रोकने के लिए सालों से गर्भनिरोधक गोलियों (Pills to Avoid Pregnancy) का इस्तेमाल होता आ रहा है। लेकिन इन गर्भनिरोधक गोलियों को लेकर बहुत महिलाओं के मन में अलग-अलग सवाल हैं और साथ कई तरह की गलफहमियां भी हैं। तो आइए जानते है गर्भ निरोधक टेबलेट (Pregnancy Control Pills) से जुड़े भ्रम और उसके सच्चाई के बारें में –

भ्रम – बिना डॉक्टर की सलाह के गर्भनिरोधक (Contraceptive) ले सकते हैं। 
सच्चाई – जी हां, बहुत सी महिलाएं ये सोचती है कि इन गोलियों के पीछे सारे सुझाव -निर्देश तो लिखे ही होते हैं। ऐसे में डॉक्टर के पास जाने की क्या जरूरत हैं। जबकी सच्चाई ये है कि किसी भी तरह की दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी होता है। नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। 
भ्रम – इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों को सेक्स के तुरंत बाद नहीं लेना चाहिए।
सच्चाई – विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पिल का पूरा फायदा चाहते हैं, तो इसे सेक्स के तुरंत बाद लेना चाहिए। दरअसल, पहले 24 घंटों में इसका असर 95 प्रतिशत तक होता है, जबकि 72 घंटों में वह 60 प्रतिशत तक ही सफल देखी गई है।
भ्रम- गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से पीरियड्स पर प्रभाव पड़ता है।
सच्चाई – ऐसा सिर्फ उन महिलाओं के साथ ही होता है, जिन्हें पहले से कोई मासिक च्रक को लेकर दिक्कत होती है। जिन महिलाओं को पीसीओएस और पीसीओडी जैसी समस्या होती है उन्हें भी ये शिकायत हो सकती है। लेकिन एक स्वस्थ्य महिला के पीरियड्स पर इन गोलियों का कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ता है।
भ्रम – गर्भनिरोधक से इंफर्टिलिटी (Infertility) की आशंका बढ़ जाती है।
सच्चाई –  महिलाओं के अंदर यह बहुत बड़ी गलतफहमी है कि गर्भनिरोधक का अधिक सेवन करने से इंफर्टिलिटी यानि बांझपन की आंशका बढ़ जाता है। जबकि सच्‍चाई यह है कि अगर आपकी उम्र 30 से कम है तो कोई समस्‍या नहीं होती, कुछ मामलों में 30 की उम्र के बाद की महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्‍या हो सकती है।
भ्रम – गर्भ निरोधक टेबलेट लेने से महिलाओं को कैंसर होने का खतरा रहता है।
सच्चाई – हार्मोनल दवाओं और कैंसर के बीच होने वाले संबंध पर अभी भी अध्य्यन चल रहे हैं। ऐसा कोई फैक्ट अभी तक सामने नहीं आया है जिससे गर्भ निरोधक टेबलेट का सेवन करने वाली महिलाओं को कैंसर होने का खतरा हो सकता हो।
भ्रम – गर्भ निरोधक टेबलेट खाने से गर्भपात यानि कि मिसकेरज हो सकता है।
सच्चाई – ये बात पूरी तरह से झूठी है। क्योंकि कॉन्ट्रसेप्टिव पिल्स ठहर चुके गर्भ पर कोई विपरित प्रभाव डालने में सक्षम नहीं होती है। ये हार्मोंस अण्डोत्सर्ग को रोकने या फिर देरी से बनने देने का काम करते हैं। अगर कोई महिला गर्भवती है और वो ये गोलियां गलती से खा भी ले तो कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
 

गर्भनिरोधक गोली से जुड़े सवाल-जवाब FAQS 

गर्भनिरोधक गोली खाने से क्या होता है?

आमतौर पर गर्भनिरोधक गोलियां एस्ट्रोजेन की मात्रा बढ़ाकर महिलाओं के अंडाशय से अण्डों का प्रवाह बंद कर देती है। इसके अलावा एस्ट्रोजेन के प्रवाह को रोककर गर्भाशय के स्तर में बदलाव कर देती है और ये बदलाव अण्डों को उर्वर बनने से रोकता है जिसके फलस्वरूप गर्भधारण नहीं होता है।

क्या गर्भनिरोधक गोली लेना सुरक्षित है?

जन्म नियंत्रण पद्धतियों में गर्भनिरोधक गोलियों को काफी कारगर और सुरक्षित माना जाता है। लेकिन बहुत सी महिलाओं को इसके दुष्प्रभावों का भी सामना करना पड़ता है। इसका मुख्य कारण है अलग-अलग ब्रांड में बनने वाली गोलियां। इसीलिए किसी भी तरह की गर्भनिरोधक गोली लेने से पहले अपने डॉक्टर का परामर्श जरूर लें।

बिना किसी दुष्प्रभाव वाली गर्भनिरोधक गोलियां कौन-कौन सी हैं ?

यूं तो बाजारों में आजकल तमाम तरह की गर्भनिरोधक गोलियां (birth control pills names) उपबल्ध है। आप अपने डॉक्टर के परामर्श से कोई भी गर्भनिरोधक गोली का सेवन कर सकती हैं। अगर आप बर्थ कंट्रोल के लिए टेबेलेट ले रही हैं तो  ‘सहेली’ (Saheli) और ‘छाया’ (Chhaya) जैसी गर्भनिरोधक टेबलेट ले सकते हैं। अगर आप इमरजेंसी पिल्स का सेवन करना चाहती हैं तो आई-पिल (I-pill) और अनवांटेड 72 (Unwanted 72) का सेवन कर सकती हैं। गर्भ रोकने के लिए एस्ट्रोजेन हार्मोन का उपयोग करने की बजाय इस में एस्ट्रोजेन को रोकने की औषधि का प्रयोग किया जाता है और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

गर्भनिरोधक गोलियों में कौन सा हार्मोन होता है?

गर्भनिरोधक गोलियां लैब में एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन से तैयार होती हैं। कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि गर्भनिरोधक गोली खाने से महिलाओं में मोटापा बढ़ने लगता है और जेंस हार्मोंन बनने लगते हैं। यही नहीं दवा कंपनियां इस साइड इफेक्ट को गर्भनिरोधक के पैकेट पर भी लिखती हैं।

प्रेगनेंट होने के लिए कितने दिन पहले कॉन्ट्रसेप्टिव पिल लेना बंद कर देना चाहिए ?

अक्सर सुनने को मिल जाता है कि जब आप प्रेगनेंट होना चाहें उसके 3 से 4 महीने पहले पिल लेना बंद करना होता है। जबकि हकीकत इससे एकदम अलग है। क्योंकि इसका असर आपकी बॉडी से जल्द खत्म हो जाता है और होर्मोन्स अपने नेचुरल तरीके से रिलीज होने लगते हैं और एग बनने की प्रोसेस शुरू हो जाती है। लेकिन डॉक्टर्स कहते हैं कि ये पिल लेना बंद करने के बाद कुछ प्रेगनेंसी के लिए कुछ वक्त लेना चाहिए। ताकि आपकी बॉडी में विटामिन्स और मिनरल्स का लेवल सही हो। तो इस अवधि में अपनी डाइट पर ध्यान ज़रूर दें। मल्टीविटामिन टैबलेट के साथ हैल्दी डाइट लें।

आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स, होम डेकोर और राशि अनुसार प्रोडक्ट्स और साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी… और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) 

Read More From वेलनेस