Shoes

ये 9 Footwear करते हैं आपके कलेक्शन को Complete

POPxo Hindi  |  May 5, 2016
ये 9 Footwear करते हैं आपके कलेक्शन को Complete

ड्रेसिंग के look को परफेक्ट अच्छे footwear ही बनाते हैं। या कहें कि बेहतर footwear ही ड्रेसिंग को complete करते हैं। इसलिए अपने वार्डरोब में कुछ जरूरी footwear जरुर रखें। ये फुटवियर हर मौके और हर जगह आपके लुक को gorgeous बनाएंगें। तो जल्दी से चेक करें ये लिस्ट और जिस फुटवियर की कमी हों कर लें उसी की शॉपिंग!

1. स्टेटमेंट फुटवियर्स

इस तरह के footwear पर एनिमल, आर्किटेक्चरल, नेचर या क्रिएटिव प्रिंट्स होते हैं। ये inspired प्रिंट्स में हों या creative प्रिंट्स में इनके ब्राइट और अमेजिंग कलर कॉम्बिनेशन इनकी USP होते हैं। अपनी stylish क्लोदिंग के साथ आप जब भी stunning look चाहें स्टेटमेंट फुटवियर्स पर भरोसा कर सकती हैं ! यहां से खरीदें :

2. फ्लैट्स

स्कर्ट, शूज, वन-पीस, जींस या कुछ और । आप किसी भी ड्रेस के साथ जिन्हें easily carry कर सकती हैं वह हैं आपके flat footwear ! वर्किंग लेडीज़ जब डेली रूटीन में heels पहनकर थका हुआ महसूस करें तो पैरों को आराम देने के लिए फ्लैट्स best option है। वहीं वर्किंग भी हैं और बड़े होते बच्चों की मॉम भी तब तो फ्लैट्स आपके लिए वरदान हैं। क्योंकि ये आपको प्रोफेशनल लुक भी देते हैं और बच्चों के साथ खेलने के दौरान आप दौड़ भी लगा सकती हैं ! इनमें आप gray, black, leopard या stripe प्रिंट चुनें। क्योंकि इन्हें किसी भी कलर की ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। यहां से खरीदें

3. स्निकर्स

कैजुअल शूज के बेस्ट ऑप्शन के तौर पर आप स्निकर्स को चुन सकती हैं। स्निकर्स से जुड़ी दिल को खुश कर देने वाली बात यह है कि इनमे color और pattern में चॉइस के लिए बड़ी रेंज आपको मिलगी। फिर चाहे आप bright orange color चुनें या प्लेन white । यहां से खरीदें

4. क्लसिक पम्प

  महिलाओं के show world पर राज करने वाले फुटवियर्स का नाम है क्लासिक पम्प। दुनिया भर की women इन्हें अपने wardrobe में जगह देती हैं। न्यूड और ब्लैक कलर के क्लासिक पम्प आप किसी भी outfit के साथ पहन सकती हैं। यहां से खरीदें

5. एंकल बूट्स

इंडियन modern women के बीच बूट्स का ट्रेंड बहुत पुराना नहीं है लेकिन इनके प्रति दिवानगी देखी जा सकती है। knee length बूट क्लासिक लुक देते हैं। लेकिन एंकल boots और घुटनों से ऊपर तक की लेंथ वाले boots बहुत पसंद किए जा रहे हैं। एंकल boots के साथ प्लस पॉइंट यह है कि आप इन्हें work place पर भी कैरी कर सकती हैं। यहां से खरीदें

6. सैंडल्स

समर और रेनी सीजन मे sandals बेस्ट फ्रेंड का रोल प्ले करते हैं। गर्मी में पैरों को खुला रखते हैं और बरसात में भीग जाने पर इनमे पैर लंबे समय तक गीले नहीं रहते। क्लासिक सॉक्स के साथ इन्हें विंटर में भी carry किया जा सकता है। मतलब सीजन कोई भी हो सैंडल हैं सदाबहार। इनकी खूबी है कि यह इंडियन, वेस्टर्न हर तरह की ड्रेस के साथ जंचते हैं। यहां से खरीदें

7. वैजेज़ (Wedges)

प्रैक्टिकल और कंफर्टेबल होते हैं wedges । साथ ही स्टाइलिश लुक भी देती हैं । हाई पेंसिल हील्स में अगर आप comfortable feel नहीं करती हैं तो wedges सबसे सही choice हैं। ये हमारे भारी कपड़ों को base भी देती हैं और चलने में भी आरामदायक। यहां से खरीदें

8. The bellies

अपने girlish look को भी बनाए रखना है और स्टाइलिश भी दिखना है। इन सबके बीच comfort तो priority है ही। तो बैली बेहतर विकल्प है। जब कहीं ज्यादा पैदल चलना हो और शूज का option नहीं अपना पा रहीं हों तो go ahead with बैली’ज ! यहां से खरीदें

9. Stylish फ्लिप-फ्लॉप

खूबसूरत हमेशा दूसरों के लिए ही तो नहीं दिखा जाता… और styling तो अपने लिए भी होती है। तो friends फ्लिप-फ्लॉप के boring अंदाज को छोड़कर कुछ extra ट्राई कीजिए। यहां से खरीदें

दुल्हन को कैसे फुटवेयर खरीदने चाहिए

Read More From Shoes