एंटरटेनमेंट

देह व्यापार पर बनी फिल्म “लव सोनिया” में नजर आएंगे राजकुमार राव, देखें ट्रेलर

Supriya Srivastava  |  Aug 23, 2018
देह व्यापार पर बनी फिल्म “लव सोनिया” में नजर आएंगे राजकुमार राव, देखें ट्रेलर

राजकुमार राव आज फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुके हैं। उनका फिल्म में होना ही फिल्म की सफलता की गारंटी मान लिया जाता है। ऐसे में जब राजकुमार राव के साथ फिल्म में मनोज बाजपाई, अनुपम खेर, रिचा चड्ढा, फ्रीडा पिंटो और आदिल हुसैन जैसे मंझे हुए कलाकार भी शामिल हों तो फिर कहने ही क्या। हम बात कर रहे हैं जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म “लव सोनिया” की। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। मृणाल फिल्म में मुख्य किरदार यानि सोनिया का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। मृणाल ठाकुर को आप पहले, सीरियल “कुमकुम भाग्य” में प्रज्ञा की बहन बुलबुल के रोल में देख चुके हैं। आपको बता दें कि “लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2018” में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हो चुका है और अब इस फिल्म को इंडिया में रिलीज किया जा रहा है।

देह व्यापार पर आधारित है फिल्म

फिल्म “लव सोनिया” देह व्यापार की सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है। हाल ही में फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किये गए। जिसमें राजकुमार राव सहित मनोज बाजपाई, अनुपम खेर, रिचा चड्ढा, आदिल हुसैन और मृणाल ठाकुर का लुक सामने आया है। राजकुमार राव इस फिल्म में मनीष का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जिसकी उम्मीद उसके डर से कहीं ज्यादा बड़ी है। वहीं रिचा चड्ढा माधुरी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के एक पोस्टर में फ्रीडा पिंटो का लुक भी सामने आया है, फ्रीडा फिल्म में रश्मि का किरदार निभा रही हैं।

ये बनेंगे खतरनाक विलेन

फिल्म “लव सोनिया” में अनुपम खेर एक शातिर विलेन बलदेव सिंह के रूप में नजर आएंगे। वहीं मनोज बाजपाई देह व्यापार की दुनिया के राजा का किरदार निभा रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह सोनिया यानि मृणाल ठाकुर और राजकुमार राव इन खलनायकों का सामना कर पाएंगे।

इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं हॉलीवुड प्रोड्यूसर डेविड वोमार्क, जो इससे पहले “लाइफ ऑफ पाई” जैसी फिल्म भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। देखिए फिल्म का ट्रेलर…

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें – 

1. सीरियल “नामकरण” की इस एक्ट्रेस ने अपनी बॉडीशेमिंग पर कह डाली ये बड़ी बात!
2. करन सिंह ग्रोवर से दृष्टि धामी तक, देखिए 11 साल में कितना बदल गए हैं सीरियल “दिल मिल गए” के एक्टर्स
3. “कुंडली भाग्य” की प्रीता ने बिकिनी पहन बैंकॉक के स्विमिंग पूल पर किया सेक्सी डांस, देखें वीडियो
4. टीवी स्टार्स के ये बच्चे क्यूटनेस के मामले में नहीं हैं किसी बॉलीवुड स्टार किड से कम, देखें तस्वीरें
5. नॉटी हिंदी फिल्मों की पूरी लिस्ट

Read More From एंटरटेनमेंट