अगर आपकी स्किन ड्राई यानी रुखापन लिए हुए है या किन्हीं कारणों जैसे बदला मौसम, फील्ड जॉब या किसी बीमारी की वजह से ये ड्राई हो गई है। तो आपको परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। आपको लगता है कि आप मार्केट के सारे products यूज़ करके थक चुकी हैं। तो इस बार इन आसान टिप्स को अपनाइए। यकीन करिए आपको जल्द और positive रिजल्ट मिलेगा और ड्राई स्किन की परेशानी दूर होगी। खास आपके खूबसूरत फेस के लिए हैं ये पैक… ड्राई स्किन के लिए फेस वॉश
1. ककड़ी मास्क
2. केला मास्क
पके हुए केले में एक छोटा चम्मच बादाम तेल या ऑलिव आइल मिलाएं और इतनी ही मात्रा में शहद मिक्स करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। लगभग 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
3. तरबूज मास्क
4. बादाम और दूध मास्क
रात को सोने से पहले 5 बादाम दूध में भिगोकर रखें और सुबह पीस लें। अब इसमें एक चमम्च दूध, थोड़ा सा शहद और थोड़ा सा एलोवेरा जैल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। बस 15 मिनट बाद धो लें।
5. चंदन मास्क
6. टमाटर और गाजर मास्क
एक टेबल स्पून टमाटर के रस में इतना ही गाजर का रस मिलाएं। अब इसमें 2-3 बूंद नींबू का रस मिलाएं। तैयार मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
7. ऑरेंज मास्क
8. मक्खन मास्क
आधा चम्मच मक्खन में आधा चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इसे अच्छी तरह चेहरे और गर्दन पर लगा लें। आप चाहें तो हाथ और पैर पर भी इस मिश्रण को लगा सकती हैं। 20 मिनट बाद इसे धोकर साफ करें। यह मिश्रण आपकी स्किन को ग्लो और सॉफ्टनेस देता है।
9. आम का मास्क
10. गाजर मास्क
दो बड़ी चम्मच गाजर के जूस में एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। Images: shutterstok.com यह भी पढ़ें: हर Skin Type के लिए परफेक्ट हैं ये Homemade मेकअप रिमूवर यह भी पढ़ें: Dull Skin भी अब करेगी Glow इन 9 आसान तरीकों से! (बिना मेकअप)
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma