बॉलीवुड
Bigg Boss Ex Contestants पवित्रा पुनिया और ऐजाज खान ने की सगाई, इंस्टाग्राम पोस्ट में की अनाउंसमेंट
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स पवित्रा पुनिया और ऐजाज खान ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी सगाई की घोषणा की है। बता दें कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस 14 के घर में हुई थी और उसके बाद से दोनों अक्सर ही मेजर कपल गोल्स देते हुए दिखाई देते हैं और सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपनी क्यूट पिक्स शेयर करते रहते हैं।
सगाई की घोषणा
दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”बेबी, अगर हम सही समय का इंतजार करते रहेंगे तो वो कभी नहीं आएगा, मैं तुमसे वादा करता हूं कि मैं हमेशा अपने बेस्ट एफर्ट दूंगा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी”। इसके आगे पोस्ट में लिखा था, ”उसने हां कह दिया।”
तस्वीर में ऐजाज अफने हाथ में पुनिया के लिए डायमंड रिंग पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। शुरुआत में प्रपोजल से एक्ट्रेस काफी ऑवरवेल्म्ड लग रही हैं और बाद में वह रिंग के साथ पोज करते हुए दिखाई दीं।
पवित्रा और ऐजाज की लव स्टोरी
जब दोनों बिग बॉस के घर में थे तब ऐजाज को एहसास हुआ कि वह पुनिया को लाइक करते हैं। हालांकि, दोनों के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए थे और बाद में ऐजाज घर से बेघर हो गए थे। हालांकि, वह फेमिली वीक में वापस आए थे और उन्होंने पवित्रा के प्रति अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं। दोनों की लव स्टोरी टीवी रियलिटी शो में काफी बढ़ी। इतना ही नहीं कई बार दर्शकों को दोनों के बीच काफी इंटेंस लड़ाइंया भी देखने को मिली थी।
परिवारों की भी हुई मुलाकात
पवित्रा और ऐजाज के भाई भी दोनों से मिल चुके हैं। पास्ट में ऐसी अफवाहें भी सामनें आई थीं कि दोनों जल्द ही एक दूसरे के पेरेंट्स भी मिलने वाले हैं। हालांकि, अब इसमें कोई दोराय नहीं है कि जल्द ही हमें एक हैप्पी कपल शादी करते हुए दिखाई देगा।
Read More From बॉलीवुड
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma
Alia Bhatt Deepfake Video: रश्मिका, कैटरीना के बाद अब आलिया भट्ट के लिए हुआ AI का गलत इस्तेमाल
Garima Anurag
PICS: ये हैं एक्टर रणदीप हुड्डा की होने वाली बीवी, 10 साल उम्र में हैं एक्टर से छोटी
Archana Chaturvedi
नीना गुप्ता को आदमी-औरत के बराबर होने की बात लगती है फालतू फेमिनिज्म, कहा, “जिस दिन पुरुष प्रेगनेंट होंने लगे…”
Garima Anurag