हमारे देश में हर चीज़ की नाप-तोल होती है.. यहां तक की पढ़ाई की भी। आप क्या पढ़ाई कर रही हैं, किस स्ट्रीम से हैं इससे भी लोग आपका पूरा कैरेक्टर स्केच बना लेते हैं और हमारे यहां तो ये बात खास मायने रखती है कि आप ने कौन-सी स्ट्रीम चुनी है – साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स। और इसके बाद आपको उन्हें कुछ भी बताने की ज़रूरत नहीं क्योंकि वो आपको खुद ज्ञान देने के लिए तैयार बैठे होते हैं। हम आपको बता रहे हैं वो सारे remarks जो लोग आपको मुफ्त में देते हैं अगर आप ने ‘Arts’ चुना है। अपना परिचय कैसे दें
1. ओहो! Arts लिया है?
ये कहत वक्त वो इतने दुखी हो जाते हैं जिससे आपको फील हो कि उन्हें आप से पूरी sympathy है जबकि आपको उनके sympathy की ज़रूरत नहीं है।
2. पढ़ने में weak थी क्या?
और इसके बाद आप चाहें जितनी कोशिश कर लें, ये साबित नहीं कर पायेंगी कि आप पढ़ने में अच्छी थीं क्योंकि अच्छी थीं तो आर्ट्स क्यों चुना?
3. कट-ऑफ़ clear नहीं हुआ होगा
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें लगता है कि साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम का कट-ऑफ़ आप से clear नहीं हुआ इसलिए आप Arts में हैं। मतलब वो साफ़ तौर पर यही साबित करना चाहते हैं कि अपनी मर्ज़ी से तो कोई Arts ले ही नहीं सकता।
4. क्या करोगी Arts लेकर?
क्योंकि डॉक्टर या इंजीनियर बनने के लिए साइंस चाहिए और C.A. बनने के लिए कॉमर्स.. तो Arts का क्या करना है?
5. कोई scope है Arts का?
क्योंकि इसमें टीचर या प्रोफेसर से अधिक कुछ नहीं बना जा सकता.. और उसका भी प्रोसेस काफ़ी लम्बा है – BA, MA, NET, PhD.. कोई professional course क्यों नहीं करती?
6. जो बच्चे मन लगा कर नहीं पढ़ते उन्हें Arts लेना पड़ता है
ये कह कर बच्चों को स्कूल टाइम में डराया जाता है ताकि वे पढ़ें, उनका मतलब ये है कि नालायकों की पूरी टीम Arts लेती है।
7. Arts तो बहुत आसान है
उन्हें लगता है कि कम कट-ऑफ़ पर भी मिल जाता है तो बहुत ही आसान है.. और जितना आसान ये है उससे ज्यादा आसान इनके expressions से फील होता है। जैसे History की सारी डेट्स याद करने के लिए तो ये आएंगे न!
8. जब तुम्हारे दोस्त 20 लाख का पैकेज ले जाएंगे तो..
तुम झोला लेकर किसी प्राइमरी स्कूल का चक्कर लगाना। Thanks! आपकी इन शुभकामनाओं के लिए.. फिलहाल Arts लेकर मैं अपनी मर्जी और ख्वाबों का झोला उठाए हूं…leave me alone!
GIFs: tumblr.com
यह भी पढ़ें: Graduation के बाद parents मारते ही हैं ये 12 Dialogues!
यह भी पढ़ें: हर शादी में आपको ज़रुर मिलते हैं ये 10 तरह के लोग
Read More From एजुकेशन
Inspiring! इस चाइल्ड एक्ट्रेस ने ग्लैमर की जगह चुनी देश सेवा, कई कोशिशों के बाद बनी IAS ऑफिसर
Garima Anurag
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब – Interview Questions and Answers in Hindi
Supriya Srivastava