लाइफस्टाइल

Inspiring! इस चाइल्ड एक्ट्रेस ने ग्लैमर की जगह चुनी देश सेवा, कई कोशिशों के बाद बनी IAS ऑफिसर

Garima Anurag  |  Sep 28, 2023
HS Keerthana

कभी बाल कलाकार रह चुकी एचएस कीर्तना कई फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। महज चार साल से इंडस्ट्री में एक्टिव कीर्तना ने बच्चे के रूप में विभिन्न मलयालम धारावाहिकों का हिस्सा रह चुकी हैं और उनके कई रोल लोगों को याद भी हैं। बतौर बाल कलाकार इस आईएएस ऑफिसर ने कई फिल्मों में भी काम किया है और इंडस्ट्री के कई नामचीन कलाकारों से साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। लेकिन बड़े होने पर उनके अंदर ग्लैमर जगत में अपनी जगह बनाने की कोई होड़ नहीं रही और उन्होंने देश सेवा और सरकारी नौकरी को अपना गोल बना लिया। इसके पीछे उनके पापा की इच्छा भी शामिल रही। 

Image Source- Instagram

पांच बार हुई असफल

कीर्तन ने बड़ी होने पर आईएएस अधिकारी बनने का फैसला किया। वह पांच बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बैठीं और असफल रहीं। लेकिन उसने हार नहीं मानी। अपने छठे प्रयास में कीर्तन ने  कड़ी मेहनत की और एक बार फिर परीक्षा देने के लिए तैयार हुई। इस बार भाग्य ने साथ दिया  और उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की। कीर्तना ने 2019 यूपीएससी सीएसई में एआईआर 167 हासिल किया था। 

क्या कहा था कीर्तना ने अपनी सफलता पर

Image Source- Instagram

अपने कोचिंग क्लासेस के लिए लिखे एक लेख में एच एस कीर्तना ने बताया है कि 2017 में उन्होंने राज्य का एक एग्जाम बहुत अच्छे रैंक से पास किया था, लेकिन वो एग्जाम कानूनी कारणों से रुक गया। हालांकि इस समय उनका खुद का आत्मविश्वास बहुत अधिक था और उन्हें लगता था कि क्योंकि उन्होंने इस एग्जाम में अच्छे अंक लाए हैं तो वो यूपीएससी भी क्लियर कर ही लेंगी। उन्होंने लिखा है कि खुद पर यही अति विश्वास उनके आड़े आया था क्योंकि यू पी एस सी आपके आत्मविश्वास को खत्म कर सकता है।

एच एस कीर्तना की कहानी उन लाखों बच्चों के लिए प्रेरणादायक है जो किसी भी एग्जाम में सफल नहीं होने पर हताश होने लगते हैं या अपने भविष्य को लेकर चिंता और अवसाद में आ जाते हैं।

Read More From लाइफस्टाइल