लाइफस्टाइल

Christmas Cake Recipe in Hindi 2022 | यहाँ जानिए डिफरेंट तरह के क्रिसमस केक रेसिपी 

Archana Chaturvedi  |  Dec 21, 2018
Christmas Cake Recipe in Hindi

क्रिसमस आते ही बाजारों में केक की डिमांड बहुत बढ़ जाती है। ऐसे में कम समय में ज्यादा लोगों की मांग पूरी करने के चक्कर में कई बार बेकार और घटिया केक मिल जाते हैं, जिससे फेस्टिवल का पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। लेकिन जब केक आसानी से घर में बन जाए तो फिर बाजारों के चक्कर काटने का क्या फायदा। यहां हम आपको दो अलग- अलग ऐसे क्रिसमस केक (Christmas Cake Recipe in Hindi) की रेसिपी बता रहे हैं जिसे बनाना बेहद आसान है। आप इसे किसी खास मौके पर बना सकते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा तैयारी करने की कोई जरूरत नहीं है।

Eggless Christmas Cake Recipe Christmas Cake Recipe in Hindi | एगलेस ड्राईफ्रूट क्रिसमस केक रेसिपी 

Eggless Christmas Cake Recipe

अगर आप वेजीटेरियन हैं और एगलेस केक बनाना चाहते हैं तो ड्राईफ्रूट वाला यही क्रिसमस केक बनाएं। बहुत आसानी से आप इस केक को घर पर ही बना सकते हैं।

आवश्यक सामग्री

एगलेस ड्राईफ्रूट क्रिसमस केक बनाने की विधि –

सबसे पहले सभी ड्राई फ्रूट्स को छोटे- छोटे टुकड़ों में काट लीजिए और दूसरी तरफ एक बाउल में मैदा, मिल्क पाउडर, चीनी, ऑयल, एसेंस, बेकिंग सोडा और पाउड मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिक्सचर में कटे ड्राईफ्रूट डाल दें। अब इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए ऐसे छोड़ दें। उसके बाद ब्रेकिंग ट्रे में बटर पेपर बिछाकर या फिर सिर्फ ऑयल चारों तरफ अच्छे से लगा दें और मिक्सचर को ट्रे में अच्छे डालकर फैला लें। अब 10 मिनट ओवन को प्री हीट करके उसके बाद ट्रे इसमें रख दें। और 180 डिग्री सेल्सियस पर 45 मिनट के लिए रख दें। उसके बाद आराम से ट्रे को बाहर निकालें और 10 मिनट तक ठंडा होने के लिए ऐसे छोड़ दें। बस आपका ड्राईफ्रूट केक तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें – घर पर बाजार जैसे वेज मोमोज बनाने की विधि

Chocolate Mud Cake Recipe | चॉकलेट मड केक रेसिपी 

ये केक बहुत यम्मी होता है, अगर आप चॉकलेट लवर हैं तो एक बार ये केक जरूर ट्राई करें ….

आवश्यक सामग्री

चॉकलेट मड केक बनाने की विधि –

सबसे पहले डार्क चॉकलेट को पिघला कर मक्खन मिक्स करें। अब इसमें मैदा और कोको पाउडर डालें और हैंड ब्लेंडर से अच्छी तरह मिलाएं। अंडा और चीनी फेंटते हुए चॉकलेट मिक्सचर भी मिक्स करें और उसे अच्छे फेंटे। अब इसमें ऊपर से कटी हुई चॉकलेट भी मिला दें। अब दूसरा और सबसे अहम स्टेप है कि केक के मिक्सचर को बेक करने के लिए पहले से गर्म किये हुए ओवन में 30 मिनट तक बेक करें और फिर उसे कम से कम 1 घंटे के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें। आपका चॉकलेट मड केक तैयार है।

Fruit Cake Recipe in Hindi | Christmas Cake Recipe in Hindi | क्रिसमस फ्रूट केक रेसिपी

क्रिसमस के मौके पर फ्रूट और नट्स से बना एगलैस फ्रूट और नट्स केक सबसे ज्यादा डिमान्डिंग रेसिपी है, और ये केक बच्चे और बूढ़ों सभी को बहुत ज्यादा पसन्द भी आता हैसर्दी के मौसम में आप ये ड्राई फ्रूट केक  सबको जरूर खिलाइये क्योंकि इसमें भरपूर ऊर्जा होती है और ड्राई फ्रूट आयरन का रिच सोर्स भी होते हैं

आवश्यक सामग्री

How to Make Fruit Cake in Hindi : फ्रूट केक बनाने की विधि 

Plum Cake Recipe in Hindi | क्रिसमस प्लम केक रेसिपी हिंदी में 

क्रिसमस के मौके पर प्लम केक एक बेहतरीन ट्रीट साबित हो सकता है, प्लम केक फ्रूट और ड्राई फूट्स  से बनता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जामुन और किशमिश का इस्तेमाल किए जाने के कारण इसे प्लम केक कहा जाता है इसमें प्लम यानि आलूबुखारे का इस्तेमाल नहीं होता है। पश्चिमी देशों में क्रिसमस के मौके पर इसे जरूर बनाया जाता है। 

प्लम केक की सामग्री : 

प्लम केक बनाने की विधि 

तो आपने जाना कि क्रिसमस केक बनाने के लिए आप कौन कौन से फ्लेवर और टेस्ट मैच कर सकते हैं। क्रिसमस केक (Christmas Cake Recipe in Hindi) आसानी से बनाई जा सकती हैं। इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल की बेझिझक मदद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें :

Christmas Gift Ideas 2022 in Hindi : क्रिसमस के तोहफे देने के लिए आपके पास कोई आयडिया नहीं है, तो हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। आप कोई न कोई निर्णय लेने में जरूर कामयाब होंगें।

Happy New Year Wishes in Hindi : हैप्पी न्यू ईयर कहना है और सही शब्द चुनना मुश्किल हो रहा है तो जानिए कैसे दें नए साल की शुभकामनाएँ

Christmas Wish in Hindi : क्रिसमस की शुभकामनाएं सन्देश के कई विकल्प यहाँ मौजूद हैं इसलिए आप यहाँ से एक बेहतरीन शुभकामना सन्देश चुन सकते हैं

अब POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा सामान की शॉपिंग और वो भी 25% की छूट के साथ… : www.POPXO.comSHOP पर जाएं और POPXOFIRST कोड के साथ पाएं डिस्काउंट।

Read More From लाइफस्टाइल