ब्यूटी

बालों को बनाना चाहते हैं मुलायम और घना तो ट्राई करें ये DIY Apple Cyder हेयर मास्क

Megha Sharma  |  Feb 21, 2022
बालों को बनाना चाहते हैं मुलायम और घना तो ट्राई करें ये DIY Apple Cyder हेयर मास्क

क्या आप भी अपने ड्राई, डैमेज और डीहाइड्रेटिड बालों की वजह से परेशान हैं? लेकिन अपने मेहनत से कमाए हुए पैसों को महंगे ट्रीटमेंट पर इन्हें खर्च करने से पहले हमारे इस आर्टिकल पर अपनी नजरें डालें। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मौसम एक बार फिर से बदलने लगा है तो हो सकता है कि आप बालों की परेशानियों का सामना कर रहे हो सकते हैं। हालांकि, आपको अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स लिस्ट में कोई नया प्रोडक्ट एड करने की जरूरत नहीं है। ऐसा क्यों क्योंकि हम यहां आपको ऐसे किचन इंग्रीडिएंट के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही अपने बालों को एक बार फिर से कोमल और मुलायम बना सकती हैं। प्याज का तेल लगाने के फायदे

ये जादूई चीज एप्पल साइडर विनेगर है। एप्पल साइडर विनेगर एक न्यूट्रिशियस फूड होता है, जो फर्मेंटेशन और डिस्टिलेशन से बनता है। इस चीज में काफी सारी हीलिंग प्रोपर्टी होती हैं जो बालों और त्वचा दोनों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। इसमें बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स, एन्जाइम्स, अच्छे बैक्टीरिया और विटामिन्स होते हैं। और इसकी वर्सेलिटी और एक्सेसिबिलिटी की वजह से ही ये बालों के लिए एक बहुत ही अच्छा हेयर मास्क है।

बालों के लिए एप्पल साइडर विनेगर के फायदे

एप्पल साइडर विनेगर आपके बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसके निम्नलिखित फायदे होते हैं-

DIY एप्पल साइडर विनेगर हेयर मास्क

बालों के लिए एप्पल साइडर विनेगर के फायदों के बारे में जानने के बाद हम दावा करते हैं कि आप इसके हेयर मास्क्स के बारे में और ज्यादा जानना चाहते होंगे। तो चलिए अपने मिक्सिंग बाउल निकाल लें क्योंकि हम आपको एप्पल साइडर विनेगर के कुछ बहुत ही शानदार हेयर मास्क के बारे में बताने वाले हैं।

एप्पल साइडर विनेगर, शहद और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क

अगर आप नैचुरली अपने बालों को डीप कंडीशन करना चाहते हैं तो ये हेयर मास्क आपको बहुत पसंद आएगा। एप्पल साइडर विनेगर की मदद से आपकी स्कैल्प क्लीन होती है और एक्सेस ऑयल हट जाता है। इस वजह से अगर आपकी स्कैल्प ऑयली या फिर ग्रीसी है तो ये आपके लिए परफेक्ट है।

वहीं शहद में काफी अधिक मात्रा में एन्जाइम और न्यूट्रिएंट्स होते हैं। साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टी भी होती है जो स्कैल्प पर होने वाले इंफेक्शन को कम करे और आपके बालों को स्मूथ और सिल्की बनाए।

वहीं ऑलिव ऑयल की मदद से आपके बाल हाइड्रेट होते हैं और बालों का खोया हुआ मॉइश्चर वापस आता है। साथ ही अगर आप इसमें रॉज एसेंशियल ऑयल भी मिलाते हैं तो इससे आपके बालों की चमक और बढ़ जाएगी। साथ ही ये आपकी स्कैल्प को स्वस्थ बनाता है।

विधि

एप्पल साइडर विनेगर और नारियल के तेल का मास्क

इस शाइन-बूस्टिंग, रेजुविनेटिंग और ऑल-राउंडर नरिशिंग हेयर मास्क की मदद से आपके खराब से खराब बाल भी एक बार फिर बहुत ही अच्छे और कोमल हो सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर बालों को स्मूथ करने और शाइनी बनाने के लिए बहुत ही अच्छा होता है।

वहीं नारियल के तेल में काफी अधिक फैटी एसिड होते हैं जो स्कैल्प पर होने वाले इंफेक्शन को रोकता है। साथ ही ये अपनी हेयर ग्रोथ प्रोपर्टी के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा ये स्प्लिट एंड्स होने से रोकता है और बालों को जल्दी सफेद होने से भी बचाता है।

विधि

यह भी पढ़ें:
अगर आपके बाल भी हैं कर्ली तो स्टाइलिश लुक के लिए जरूर ट्राई करें पाइनएप्पल बन हेयरस्टाइल
वैलेंटाइन वीक में इन हेयर कलर्स के साथ अपने बालों को करें स्टाइल और दें खुद को न्यू लुक

Read More From ब्यूटी