प्यार का सीजन यानि की वैलेंटाइन्स डे बस आने ही वाला है। ऐसे में आपके कोई भी प्लान हो लेकिन इन सबमें एक चीज कॉमन है और वो ये कि सभी महिलाएं इस प्यार के महीने में अपना बेस्ट दिखना चाहती हैं। चाहे आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रही हों या फिर अपनी गर्ल गैंग के साथ आपका लुक आई कैंचिंग ड्रेस और शानदार मेकअप के साथ सबसे अलग होना चाहिए।
ऐसे में अगर आप अपने वैलेंटाइन लुक को बाकियों से अलग और बेहतर बनाने की सोच रही हैं तो आपको अपने बालों में थोड़ा कलर जरूर एड कर लेना चाहिए। रोमांस के इस महीने के लिए जब हेयर कलर्स की बात आती है तो हम आपके लिए स्ट्रीक प्रोफेशनल की टेक्नीकल मैनेजर एगनेस चेन की ओर से कुछ कलर्स ऑप्शन लाएं है, जिनमें रेड के अलग-अलग शेड्स शामिल हैं और ये कलर्स आपके लुक को अलग बनाने में मदद करेंगे। वैलेंटाइन डे यानि की 14 फरवरी को अपने लुक को अलग दिखाने के लिए हम आपको यहां रेड शेड के कुछ बहुत ही खूबसूरत ऑप्शन देने वाले हैं।
ब्राइट फ्लेम रेड
अगर आप खुद को जैसी लुक देना चाहती हैं तो आपके लिए ब्राइट फ्लेम रेड या फिर फ्लर्टी रेड हेयर कलर परफेक्ट है। ये हेयरकलर आपको एकदम अलग लुक देगा और लोगों को आपकी छिपी हुई पर्सनेलिटी की झलक दिखाएगा। आप चाहें तो ग्लोबल रेडहेड भी ट्राई कर सकती हैं या फिर फ्लेमिंग रेड की झलक दिखाने के लिए केवल कुछ स्ट्रैंड्स पर ही ओमब्रे टेक्नीक की मदद से ब्राइट रेड कलर करवा सकती हैं।
बरगंडी या फिर रेडिश ब्राउन
अगर आप अपने लुक को सटल ही रखना चाहती हैं तो बरगंडी की कुछ स्ट्रीक्स या फिर रेडिश ब्राउन कलर के हाइलाइट्स ट्राई कर सकती हैं। ये हेयर शेड्स गो-टू हेयर शेड्स हैं और किसी भी सीजन में ये फेल नहीं होते हैं। आप चाहें तो ब्लेंडिंग बरगंडी या फिर रेडिश-ब्राउन Balayage कलर भी ट्राई कर सकती हैं।
ग्रूवी पिंक
प्यार के इस सीजन के लिए आप पिंक टोन्स की कुछ ब्राइट और फंकी रेंज भी ट्राई कर सकती हैं जैसे कि Magenta पिंक, हॉट पिंक, स्मॉकी पिंक जो आपको यंग और वाइब्रेंट लुक देने में मदद करेगा। ये शेड्स फैशनेबल हैं, ट्रेंडी हैं और डेट नाइट के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। भले ही ये शेड आपको थोड़े फंकी लग सकते हैं लेकिन अब हम 2022 में हैं और ये साल वाइब्रेंट शेड्स ट्राई करने का ही तो है? आप चाहें तो कुछ पेस्टल ह्यूज में से भी चुन सकती हैं, जिससे आपको सटल और स्टाइलिश लुक मिलेगा।
कॉपर शेड
हेयर कलर का एक अन्य बहुत ही अच्छा ऑप्शन है कॉपर शेड। जिन भी महिलाओं के नैचुरली बाल डार्क हैं, उनके ऊपर ये कलर बहुत ही अच्छा लगता है और ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं जाता है। एक कॉपर हेयर कलर क्लासिकली रोमांटिक है और अधिकतर फीमेल्स की पहली पसंद भी है। तो कॉपर कलर ट्राई करें और ट्विंकली बालों के साथ अपनी वैलेंटाइन डेट को परफेक्ट बनाएं।
हम उम्मीद करते हैं कि एलिगेंट और स्टाइलिश हेयर कलर्स के इन शेड्स और टोन्स से आपको मदद मिली होगी और अब तक आपने वैलेंटाइन्स के लिए हेयर कलर चुन लिया होगा। आप चाहें तो अपने हेयर एक्सपर्ट से भी इस बारे में राय ले सकते हैं और अपनी वैलेंटाइन डेट के लिए परफेक्ट हेयर लुक चुन सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
इन आसान टिप्स की मदद से आप भी पा सकते हैं क्रिस्टल मेकअप लुक
फेस टैन को छिपाने के लिए फॉलो करें ये मेकअप हैक्स
सॉल्ट स्क्रब या फिर शुगर स्क्रब, जानें आपकी त्वचा के लिए क्या है बेहतर